आज होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग,सोनिया गांधी दे सकती हैं अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा !


कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने की मांग की है . लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सोनिया गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. सोनिया गांधी इस पद पर एक साल पूरा कर चुकी है. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाएं जाने से पहले भी सोनिया गांधी ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष थी.

चिठ्ठी के मीडिया में आ जाने के बाद से कांग्रेस के हलकों में अलग अलग आवाजें सुनाई दे रही हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को ही अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की है वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.

सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक होने वाली है. जिसे लेकर सूत्रों के हवाले से महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में वो पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगी. सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं से नया अध्यक्ष ढूंढने को कहा है.

पार्टी के 20 से ज्यादा नेताओं ने चिट्ठी ल‍िखकर पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. चिट्ठी लिखने वालों में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, विवेक तनखा, पृथ्वीराज च्वहाण, वीरप्पा मोइली, शशि थरूर, भूपेंद्र हुड्डा, राज बब्बर, मनीष तिवारी, मुकुल वासनिक समेत कई पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *