जयपुर : SDM अधिकारी की पत्नी हर रोज बनाती है सैकड़ों मजदूरों का खाना !


Covid19 के चलते देश मे लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन की वजह से सारे काम धंधे ठप हो गए है जिसके चलते सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना मजदूर वर्ग को करना पड़ रहा हैं. रोज कमाकर खाने वाले मजदूर वर्ग के पास काम नही होने की वजह से मजदूरों के लिए बहुत सी समाजसेवी संस्थाएं कार्य कर रहीं है.

ऐसे में इस कठिन दौर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाज में एक नई इबारत लिख रहे हैं, समाज में एक ऐसी ही मिसाल कायम की हैं विकास सहारन ने, जी हां, चाकसू के SDM अधिकारी की पत्नी रोज सैकड़ों मजदूरों को घर से खाना बनाकर परोसती है।

 


विकास का कहना है कि, मैं ईश्वर को शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक बनाया कि मैं जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकूं. मदद नही कर पाने के तो लाखों बहाने मिल जाते हैं , पर किसी की मदद करने पर जो सुकून दिल को मिलता हैं वो आनन्द देता है, उनके इस विचार से पूरा परिवार प्रभावित हैं।


विकास सहारन के पति ओमप्रकाश सहारन राजस्थान लोक सेवा में अधिकारी हैं और जयपुर जिले के चाकसू में SDM पद पर कार्यरत हैं।

विकास अपनी दो बेटियों पूर्वा और नव्या के साथ मिलकर रोज 100 से अधिक मजदूरों का खाना तैयार करती है।

 


आगे विकास कहती हैं कि, ऐसे वक्त में हर किसी को मजदूरों का सहारा बनने की जरूरत है। इस देश को बनाने में मजदूर ही सबसे अहम किरदार अदा करता है। आज हम सब जिस अर्थव्यवस्था पर बातें करतें हैं, वो मजदूर किसान के बिना अधूरी हैं।



विकास के पति ओमप्रकाश सहारन अपनी पत्नी के इस काम का पूरा श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं। वो कहते है मानव सेवा का भाव सभी मे होना चाहिए. उन्हें खुशी हैं कि इस मुश्किल वक्त में उनका परिवार यह काम कर रहा है।


उन्होंने बताया कि विकास और बच्चों का मानना था, कि ऐसे हालातो में जरूरतमंद लोगों की हर हाल में सहायता की जरूरत है और हम इसके लिए खाना खिलाने के काम करेंगें.

देश मे मजदूरों के हालात देख कर उन्हें लगता है कि हर किसी को आगे आकर मदद करने की जरूरत है।

सुरेश अलखपुरा (लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *