मध्यप्रदेश : पुलिस ने दलित दम्पति को पीटा खेती बर्बाद की,दम्पति ने कीटनाशक पी कर आत्महत्या कर ली !


मध्यप्रदेश के गुना से आई ये फोटो देखने के बाद अगर रात को नींद ना आए तो मत आने दीजिए उसे, मन व्यथित हो जाए तो होने दीजिए आखिर कब तक मुंह फेर कर रखेंगे,

आपकी नाक के नीचे कैसे पुलिसिया तंत्र लठ और लातों-घूसों से जमीन पर लिटा-लिटाकर एक किसान परिवार को बेरहमी से पीटता है, आपकी आंखों के सामने पुलिस की वर्दी पहने लोग अचानक से गुंडे लगने लगते हैं, कब तक खुद को रोकेंगे, आज नहीं बोलेंगे तो कल ये लाठ आपके माथे पर चलेगी इसकी क्या गारंटी है।

गुना के किसान राजकुमार अहिरवार और उनकी पत्नी बच्चों जिस जमीन पर सालों से खेती करते हैं सरकार का कहना है वो सरकारी है और कलक्टर साब ने जमीन खाली कराने के लिए इन खाकी वर्दी वाले गुंडो की फौज भेजी, फौज आई और इंसानियत और रहमदिली की सारी हदें धड़ धड़ गिरने लगी।

रोते बिलखते इन मासूमों की फोटो देखते वक्त उस समय की इनकी लाचारी को अगर महसूस की जा सकें तो रोंगटे निकल कर बाहर आ जाएंगे, अपने मां-बाप को अपनी आंखों से इस तरह पिटता देख ये समाज में आगे पुलिसिया तंत्र को कैसी नजरों से देखेंगे ये सोचने में ज्यादा जोर नहीं लगाना पड़ेगा।

अपने बाप-दादा के जमाने से इस जमीन पर खेती करने वाला यह किसान परिवार अगर फसल को तबाह ना करने की मिन्नत कर रहा था तो कौनसा गुनाह था। ये भी पूछिए अपने आप से ही, इसी सीट गुना से महाराज कहे जाने वाले सिंधिया सांसद रहे हैं,

गुना को अपना दिल बताते हैं और उनके क्षेत्र में सरकारी हल्कों की इस तरह की लापरवाहियां जब सामने आए तो जहर खाना पड़े एक किसान परिवार को, अपने बेसुध मां-बाप के आगे बिलखना पड़े उन मासूमों को जो यह जानते तक नहीं कि हो क्या रहा है। वाह रे प्रशासन..वाह….!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *