मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इंकार

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मुहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दिदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान में कहा है कि बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सैयद अली मुहम्मद नकवी ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है यह उनकी निजी राय हो सकती है, इसका ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह बिहार में एनडीए के समर्थन में एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने भी बोर्ड के पदाधिकारियों के समर्थन की बात कही है यह भी पूरी तरह से निराधार है और उन्होंने गलत बयानबाज़ी के साथ काम किया है।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शुरू दिन से ही संविधान की रोशनी में खुद को संसदीय राजनीति से दूर रखता आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड न कभी किसी पार्टी विशेष का समर्थन करता है और न ही विरोध।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थन में बोर्ड के उपाध्यक्ष का बयान उनकी निजी राय हो सकती है लेकिन इसे बोर्ड का बयान नहीं समझा जाना चाहिए। इसी तरह खालिद अनवर भी जिस तरह की बातें कह रहे हैं वह भी निराधार और गलत हैं, इन बातों का पर्सनल लॉ बोर्ड से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए लोग किसी भी प्रकार की ग़लतफहमी में न आएं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस चुनाव के अवसर पर बोर्ड के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य का राजनीतिक समर्थन या विरोध में दिया गया कोई भी बयान बोर्ड से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। बोर्ड शुरु दिन से ही अपने नियमों का पालन कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इसलिए किसी प्रकार के भ्रम का शिकार न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *