स्वच्छ भारत का इरादा और दस वर्षो से सफाई कर्मी हड़ताल पर

-नासिर शाह (सूफ़ी)

एक ओर पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है वंही राजस्थान में बारां जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सीसवाली मे पिछले दस वर्षो से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं जिसके चलते पूरा कस्बा गंदगी की भेंट चढ़ चुका है. कई तरह की बीमारियों ने लोगों को घेर रखा है. पंचायत ओर सरकार ने आंखो पर पट्टी बांध रखी है.
इस गंदगी से परेशान होकर मंगलवार के दिन कस्बे के समाजसेवी एव व्यापारी लेखराज नागर के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू हुई जिसमे उनके साथ छात्र नेता राहुल कोडप, कुसुम मीणा, अनुज शर्मा शामिल थे.
तेज गर्मी के बीच कस्बे में सफाई की मांग को लेकर ये चारो युवा मैन बस स्टैंड पर बैठे रहे. दोपहर क़रीब दो बजे नायब तहसीलदार और मांगरोल एसडीएम धरने स्थल पर पहुंचे उनका कहना था कि ग्राम पंचायतों मे सफाई ऎसे ही होती है . धरने स्थल पर एसडीएम छात्र नेता कुसुम मीणा को देखकर भड़क गए ओर कुसुम को धमकाते हुए बुरा भला कहकर बिना मामला सुलझाये ही चले गए.
रात्रि क़रीब 8 बजे कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी धरना स्थल पहुंचे और सात दिन मे सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने का आश्वासन देकर सभी अनशनकारियो का अनशन तुड़वाया. सैनी ने अपने हाथो से सबको जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने वादे पर कितना खरा उतरते हैं,और कस्बे में दस सालो से फैली इस गंदगी को सात दिन मे कैसे दूर करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *