समाज में बढ़ती नफ़रत देश की अखंडता और एकता के लिए खतरा

*समाज में बढ़ती नफ़रत को रोकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा-रहीम खान*

*हाड़ौती मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने मनाया यौमे जश्न ए आज़ादी*

छबड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाड़ौती मुस्लिम एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा देश की आज़ादी के मौके पर 15 अगस्त बुधवार को अम्बेडकर सामुदायिक भवन छबड़ा में शाम 7.30 बजे से यौमे जश्ने आज़ादी मनाया गया। सोसायटी के अध्यक्ष अबुल कलाम ने बताया कि हाड़ौती मुस्लिम एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी एक समाजसेवी संस्था है जो हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठि का आयोजन करती है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न समुदायों के लोग देश की आज़ादी में सभी धर्म सम्प्रदाय के योगदान पर चर्चा करते हैं। मुख्य वक्ता जनमानस राजस्थान के एडिटर इंजीनियर रहीम खान ने युवाओं से आह्वान किया कि समाज में बढ़ती नफरत को रोकने के लिए आगे आएं। उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलाने से बचने और अच्छी बातों को समाज मे फैलाने की बात कही। इस अवसर पर मौलाना मोहम्मद आरिफ़ खान नदवी ने कहा कि इस्लाम मोहब्बत सिखाता है मोहम्मद साहब का कथन है कि तुम ज़मीन वालों पर रहम करो आसमान वाला तुम पर रहम करेगा, हम सबको इसका पालन करना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मौलाना कलीम ने बताया कि देश की आज़ादी में मुसलमानों का अहम योगदान रहा है, देश की आज़ादी की पहली लड़ाई बहादुरशाह ज़फ़र के नेतृत्व में लड़ी गई थी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सोनी दरबार, भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष गोविंद तिवारी,शायर डॉ सग़ीर शाद,एडवोकेट हसीब आलम ने भी सम्बोधित किया। हाड़ौती मुस्लिम एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अबुल कलाम ने सभी अतिथियों और श्रोताओं का स्वागत किया और सोसायटी का परिचय करवाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ताहिर खान ने किया। समारोह के अंत में इनोसेंट सोसायटी के अध्यक्ष हस्सान खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
समारोह में सोसायटी के सदस्य तथा छबड़ा शहर के गणमान्य नागरिक मो. इक़बाल, मो. इमरान, राशिद केपिटल, हामिद ज़फ़र, इमरान सहारा, रफीक़, ख़ुर्शीद, अफरोज़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *