राजनीति में लालू यादव एक व्यक्ति नहीं एक युग का नाम है

Masihuzzama Ansari

मुझे आज तक इस देश में कोई ऐसा राजनीतिक व्यक्ति नहीं मिला जिसे देख कर दिल से ये आवाज़ आए कि वो सच्चा भारतीय, धर्मनिर्पेक्ष और मानवतावादी है। निहसंदेह लालू प्रसाद यादव ही एक मात्र ऐसा चेहरा दिखता है जो अपने कर्म और वचन से देश की विभिन्नता को अपने अंदर समेटे हुवे है।

पटना यूनिवर्सिटी से राजनीती की शुरूआत करने वाले लालू जी ने 29 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीत कर संसद में कदम रख दिया था। उस समय वो सबसे कम उम्र के सांसद हुआ करते थे। उसके बाद से अब तक भारतीय राजनीति में लालू प्रसाद यादव वो नाम है जिसके समर्थन के बिना कोई लोकतांत्रिक प्रकृति की सरकार सत्ता में नहीं आसकती।

भारतीय राजनीति में सांप्रदायिक ताक़तों के लिए लालू का व्यक्तित्व एक अभेद्य दुर्ग के समान है। सत्ता के लिए कभी लालू यादव ने साम्प्रदायिक ताक़तों से हाथ नहीं मिलाया। आज भी अगर लालू यादव भाजपा से हाथ मिला लें तो भाजपा अपने राष्ट्रवादी मंत्र से उनके भ्रष्टाचार के दाग़ धो सकती है मगर लालू ने ऐसा नहीं किया। अगर ये कहा जाए कि भारतीय राजनीति में लालू यादव एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक युग का नाम है तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी।

लालू प्रसाद यादव जी को आज उनके 71 वें जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई..!

(लेखक सामाजिक कार्यकर्ता और Jamhuriyat.com में एग्जेक्युटिव एडिटर है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *