कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन करवाई ताकि ना हो नक़ल,अब पकड़े गए कई नक़लची!

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : और गिरफ्तारियां, ग्राम सेवक भी पकड़ में आया।

एसओजी के आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि सरस्वती इंफोटेक से गिरफ्तार आठ आरोपियों में से एक संजय ने पूछताछ में बताया कि उसका रिश्तेदार प्रमोद व उसके साथियों द्वारा भी डाॅल्फिन किड्स इंटरनेशनल स्कूल सेंटर पर आने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा पेपर भिवानी में बैठकर हल करने का खुलासा किया। इसके बाद वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मामला खुला।

5,359 पदों के लिए 45 दिन चलने वाली ऑनलाइन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई। राजधानी के कुल 19 में से दो सेंटरों को हरियाणा के गैंग ने दूसरे दूसरे दिन 8 मार्च से ही हैक कर लिया। परीक्षा जयपुर, जाेधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर और श्रीगंगानगर में 34 सेंटरों पर हो रही है। राजधानी जैसी जगहों पर हैकर पुलिस को चैलेंज दे सकते हैं तो अन्य सेंटरों के बारे में क्या कहा जाए? अधिकारी मान रहे हैं कि अन्य गिरोह भी सक्रिय हो सकते हैं। इस परीक्षा के 16 लाख अभ्यर्थी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *