सुभाष महरिया को जिताने के लिए सीकर में एकजुट हुए सभी नेता!

सीकर लोकसभा के लिये सुभाष महरिया की उम्मीदवारी की कांग्रेस की तरफ से घोषणा होने के बाद चुनावी रणनीति व तैयारी के लिये आज जिला कांग्रेस कार्यालय मे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुवा। जिसमें के तमामतर नेता व बड़ी तादाद मे कार्यकर्ता मोजूद रहे।

सम्मेलन को पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चोधरी नारायण सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक परसराम मोरदिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा दांतारामगढ विधायक विरेन्द्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सूरेश मोदी, चोमू के पूर्व विधायक भगवान सहाय, व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मील एवं सभापति जीवन खां ने उपस्थित जन समूह को चुनाव जीतने के टिप्स व आज से ही एक एक मतदाता से सम्पर्क करके उसको कांग्रैस की नीति व रणनीति के तहत अपनी तरफ खींचकर कांग्रैस के पक्ष मे करना शूरु करने का आव्हान किया।

सम्मेलन के अंत में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष महरिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये चुनावी रुपरेखा को तफ्सील मे बताते हुये ब्लाक, विधानसभा व जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभाओं के बारे मे बताया। महरिया ने एक एक मत की उपयोगिता व अधिकाधिक मतदाताओ द्वारा मतदान करने के सुनिश्चित करने को कहा।

कुल मिलाकर यह है कि 12-अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष महरिया अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेंगे, जिस दिन सीकर मे प्रदेश नेताओं की उपस्थिति मे पर्चा दाखिल करने से पहले विशाल जनसभा आयोजित की जा सकती है। आज के सम्मेलन मे कांग्रेस पूरी तरह एकजुट व कार्यकर्ताओं मे भारी जौश देखने को मिला।

-अशफ़ाक़ कायमखानी

(लेखक राजनीतिक विश्लेषक हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *