दिल्ली: सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की कपड़ा बैंक से ज़रूरतमंदों को मुफ्त में मिलेंगे पहनने के कपड़े

 

दिल्ली। एसबीएफ (सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर) जामिया नगर ओखला अबुल फ़ज़ल के मिली मॉडल स्कूल में एक कपड़ा स्टॉल शुरू करने जा रही है, जहां हर उम्र के पुरुषों और महिलाओं को मुफ्त में पहनने के लिए कपड़े मिल सकेंगे।

कपड़ा बैंक क्या है और जरूरतमंदों को कैसे लाभ उठा सकते हैं?

इस संबंध में एसबीएफ ने अबुल फ़ज़ल स्थित अपने मुख्यालय में एक बैठक की जहां कपड़ा बैंक से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की गई और एक सलाहकार सहकारी समिति का भी गठन किया गया।

कपड़ा बैंक कैसे काम करेगा?

एसबीएफ सहायकों और जरूरतमंदों के बीच एक पुल का काम करेगा। पहले चरण में एसबीएफ सहायकों( गरीबों की मदद करने वाले लोगों) से नए और पुराने कपड़े हासिल करेगा, फिर इन कपड़ों को इस्तेमाल के लायक बनाया जाएगा। क्षेत्रीय एसबीएफ स्वयंसेवक (वॉलिंटियर) अपने अपने इलाकों में जरूरतमंदों का अनुमान लगाएंगे फिर उन जरूरतमंदों को सूचित भी किया जाएगा , जिन जरूरतमंदों को यह जानकारी नही मिल सकेगी उन सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से बताने की कोशिश की जाएगी। एसबीएफ का कपड़ा स्ट्रॉल मिली मॉडल स्कूल में लगाया जाएगा।

कपड़े के वितरण में समाज के उन वर्गों को भी ध्यान में रखा जाएगा जो जरूरतमंद हैं लेकिन उन्हें कपड़े लेने के लिए कपड़े के स्टालों पर आने में सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एसबीएफ ऐसे वर्गों को भी कपड़ा उपलब्ध कराएगा।

एसबीएफ यह भी सुनिश्चित करेगा कि लोगों के आत्मसम्मान का ध्यान रखा जाए। कपड़ा बैंक के तहत अलग अलग स्टॉल लगाए जाएंगे, अगर महिला जरूरतमंद है तो महिला वॉलिंटियर्स के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को कपड़े वितरित किए जाएंगे।

15 मार्च से जरूरतमंदों के लिए कपड़े मिली मॉडल स्कूल से हासिल कर सकेंगे 

एसबीएफ ओखला और ओखला के बाहर शुभचिंतकों सहायकों से ये अपील करती है की आप भी कपड़ा बैंक का हिस्सा बनकर लोगों की मदद करें अपने पुराने और नए कपड़े दान में देना हेतु या किसी भी तरह से मदद करने हेतु संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *