ध्वजारोहण से हुई SIO दिल्ली कॉन्फ्रेंस की शुरुआत,आत्मसम्मान के संकल्प के नारों से गूंजा दिल्ली!

आत्म सम्मान की पुनःप्राप्ति और भविष्य निर्माण से संकल्पित नारों के बीच झंडोत्तोलन के साथ sio of india की दिल्ली कॉन्फ्रेंस का आग़ाज़ हो गया!

यमुना किनारे स्तिथ SIO Of India के मुख्यालय पर इस समय देश भर से आये 8000 छात्र उपस्थित हैं!

उद्घाटनीय भाषण में बोलते हुए sio के महासचिव ख़लीक़ अहमद ने कहा कि ये युवा देश के नवनिर्माण में अपना रोल अदा करेंगे!

विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए जमाते इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीयअध्यक्ष मौलाना जलालुद्दीन उमरी ने कहा कि “आज की राजनैतिक पार्टियां युवाओं का ग़लत इस्तेमाल कर रही है,वो युवाओं का नैतिक विकास नहीं कर रही”

मुख्य अतिथि फिलिस्तीन के मिनिस्टर काउंसेलर विओलेल बतेकि ने कहा कि भारतीय हमेशा हमारे साथ हैं,इजराइल हमारे देश में नाजायज़ अधिकार किये बैठा है’

3 दिवसीय ये कॉन्फ्रेंस 25 फ़रवरी को 1 बजे तक चलेगी जिसमें देश और दुनियां के वक्ता अधिवेशन को संबोधित करेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *