राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत ने की 200 यूनिट बिजली माफ करने की मांग !


होटल आरको पैलेस में प्रांतीय राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें तेली महापंचायत के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने बताया कि कोविड 19 की दूसरी लहर ने मानवता पर जबरदस्त हमला किया है जिसमे काफी लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। इस समय सिर्फ बचाव ही इलाज है।

इस सिलसिले में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान तथा कॉरोना वारियर्स द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है लेकिन टीकाकरण को लेकर मुस्लिम समुदाय में भय,और भ्रामक प्रचार ने दूरी बनवाई है।

नायब क़ाज़ी सैयद असगर अली ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

अब्दुल लतीफ़ आरको ने सरकार से अपील की है कि मुस्लिम इलाकों में अधिक वेक्सिनेशन केंद्र स्थापित किए जाएं। लोकडाउन के बाद आम आदमी को आर्थिक दृष्टि से आ रही परेशानी को देखते हुए सरकार को बिजली बिल पर 200 यूनिट की छूट देनी चाहिए।

बिल पर सिर्फ यूनिट चार्ज किया जाए और बिजली बिल में लगातार आ रहे स्थाई शुल्क को खत्म किया जाए अन्यथा कम किया जाए। पहले दो माह में जो स्थाई शुल्क दिया जाता था मगर वोही शुल्क अब एक माह में लिया जा रहा है।

आरको ने बताया कि तेली महापंचायत अब तक गरीबों में सैयद कॉलोनी, वार्ड नंबर 29, सैंट सूफ़ी स्कूल लाल मस्जिद वार्ड नंबर 26, एच आर कॉलोनी,वन विहार कच्ची बस्ती वार्ड नंबर 76, ईदगाह कच्ची बस्ती वार्ड 76, चंद्र महल कॉलोनी छोटी चौपड़ इत्यादि में 700 पैकेट बांट चुकी है और उसका लक्ष्य जयपुर के विभिन्न इलाकों में लगभग 1000 पैकेट बांटने का है।

जिस के क्रम में 8 जून को बैरवा बस्ती, प्रेम नगर पुलिया कच्ची बस्ती मीना पालड़ी मैं 100 पैकेट बांटे जाने हैं।

कांफ्रेंस में मोहम्मद अनीस ,अबुल लैस, सैयद असगर अली आदि ने शिरकत फरमाई,तथा कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार तनवीर अहमद,हाजी रफत अहमद,शफी कुरेशी इत्यादि के लिए दुआ मगफिरत फरमाई गई।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *