राहुल गांधी का राजस्थान दौरा कांग्रेस के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है!

एक तीर से अनेक शिकार करने के माहिर राजनीति के जादूगर के तौर पर पहचान बना चुके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो महीने पहले प्रदेश के तीसरी दफा मुख्यमंत्री बनने के साथ ही राजस्थान के तेरह निर्दलीय विधायकों ने भी गहलोत सरकार को समर्थन देकर सरकार को मजबूती प्रदान की थी।

सरकार गठन के बाद से ही सभी निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार सम्पर्क मे बने हुए है। उम्मीद जताई जा रही है कि छब्बीस मार्च को राहुल गांधी की उपस्थिति मे जयपुर के कार्यक्रम मे इनकी मुलाकात करवा कर कांग्रेस जोईन करवा सकते है।

2003 में कांग्रेस के दो सौ में से छिनवे विधायक जीतकर आये थे । उसके बाद बनी कांग्रेस सरकार को स्थायित्व देने के लिये तत्तकालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बसपा के छ विधायकों का पहले समर्थन लेकर फिर उन सभी को कांग्रेस जोईन करवाई थी। उसी तरह अब अशोक गहलोत इन तेरह निर्दलीय विधायकों को लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी जोईन करवाने मे पिछले दो महिने से प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को सिरोही व विधायक महादेव सिंह को लक्ष्मणगढ़ में आयोजित कांग्रैस कार्यक्रम मे अपने साथ मंच पर बैठाकर एक तरह से संकेत दे दिया था।

हालांकि राजस्थान के लोकसभा उम्मीदवारो की कांग्रेस ने अभी तक सूची जारी नही की है। लेकिन माना जा रहा है कि मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री रघु शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक नरेन्द्र बूडानीया सहित कुछ विधायको को मिशन-25 पाने के लिये लोकसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है। इनके सांसद बनने पर सरकार के बहुमत मे किसी तरह की आंच ना आये। इसलिए निर्दलीय विधायको को कांग्रैस मे शामिल किया जा रहा है। इसी महीने ब्यूरोक्रेसी व कर्मचारियों के तबादले में इनके क्षेत्र मे पोस्टिंग देने मे भी उक्त निर्दलीय विधायकों की चाहत को पूरी अहमियत दी गई है।

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए गंभीर बात यह है कि भाजपा पृष्ठ भूमि वाले निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, ओम प्रकाश हुंडला, कांतिलाल मीणा भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जबकि निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, सुखबीर सिंह, राजकुमार गौड, बलजीत यादव, रामकेश मीणा, महादेव सिंह खंडेला, अलोक बेनीवाल, लक्ष्मण सिंह, बाबूलाल नागर तथा श्रीमती रमीला खाड़िया विधायकों से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भी मुलाकात कर ली है।

कुल मिलाकर यह है कि 26-मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के एक दिवसीय दौरे के तहत सूरतगढ़, हिंढोली व जयपुर आ रहे है। इस दौरे के तहत जयपुर मे निर्दलीय विधायको की राहुल गांधी से मुलाकात करवाने के बाद उन्हें कांग्रेस मे शामिल किया जा सकता है।

-अशफाक कायमखानी

(लेखक एक राजनीतिक विश्लेषक है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *