क्या राहुल गांधी का सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का वादा दिलाएगा बिहार में वोट!

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक ” गाँधी मैदान” में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आकांक्षा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अपनी आकांक्षाएं जनता के समक्ष रखी! उन्होंने आईआईटी आईआईएम, आईआईएस, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी, कम्प्यूटर क्रांति, सूचना का अधिकार शिक्षा का अधिकार जैसे ऐतिहासिक उपलब्धियां गिनाई। निःसंदेह देश की जनता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते समय उनसे देश की तरक्की की आकांक्षा करती है। सन् 1917में स्थापित पटना विश्वविद्यालय देश का एक पुराना और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है।

राष्ट्रीय राजनीति में कद्दावर माने जाने वाले लालू प्रसाद, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, शत्रुधन सिंहा, नीतीश कुमार सरीखे नेता पीयू के परिसर से निकले हैं ।भारतीय उपमहाद्वीप के सातवें सबसे पुराने विश्वविद्यालय “पटना विश्वविद्यालय” को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले, ऐसी आकांक्षा हमेशा से ही हर बिहारी छात्र युवाओं की रही है।सन् 2017 में आयोजित “पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह” में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इस मांग को प्रमुखता से उठाया था परंतु प्रधानमंत्री मोदी जी इसे अपने शब्दों की जादुगरी के सहारे टाल गए । निःसंदेह पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए और इस आकांक्षा को पूरा करने का आश्वासन कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया है जो न सिर्फ बिहार अपितु देश के लिए हर्ष की बात है परंतु क्या ऐसे मुद्दे जनता को लुभा पाएंगे? देखना दिलचस्प होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेती है या फिर पार्टियां जातिवाद और साम्प्रदायिकता के सहारे चुनावी नैया पार लगाएगी।

मंजर आलम, बिहार

(लेखक विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते रहते हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *