छबड़ा: पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने दंगा पीड़ितों की मदद के लिए शुरू किया कानूनी सहायता केंद्र


राजस्थान में बारां जिले के  छबड़ा कस्बे में 11 अप्रैल को हुुई  सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों को पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया संगठन ने कानूनी मदद देने का फैसला किया है।

संगठन के जिला सचिव मोहम्मद असलम ने बताया की सांप्रदायिक तनाव की घटना के बाद से ही छबड़ा कस्बे के पीड़ितों द्वारा  संगठन से कानूनी मदद की मांग की जा रही थी। लेकिन कर्फ्यू के चलते कस्बे में जा कर पीड़ितों से मुलाक़ात करना और कानूनी मदद देना संभव नहीं हो पा रहा था। कर्फ्यू खुलते ही संगठन के पदाधिकारियो ने 22 अप्रैल को एक बैठक करके छबड़ा कस्बे में ही कानूनी सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया था। इस फैसले के मुताबिक 23 अप्रैल को कस्बे में कानूनी सहायता केंद्र खोल दिया गया है।

सहायता केंद्र का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने किया। इस मोके पर बोलते हुए मोहम्मद आलम ने कहा की संगठन पीड़ितों के साथ अपने इतिहास के मुताबिक मजबूती से खड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि संगठन की लीगल टीम ने छबड़ा हिंसा में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए योजना तैयार कर ली है। साथ ही आगज़नी और लूटपाट से नुकसान की भरपाई के लिए संगठन सरकार से मुआवजा दिलवाने के लिए भी हर संभव प्रयास करेगा। संगठन की प्राथमिकता आरोपीयों को कानूनी तौर से सजा दिलवाने की है। इसके अलावा हिंसा में अपना कारोबार गवा चुके लोगो के पुनर्वास के लिए भी संगठन प्रयास करेगा।

उद्धघाटन कार्यक्रम में एक हेल्प लाइन नंबर 09950182100 भी जारी किया गया। इस नंबर पर पीड़ित कॉल करके कानूनी सहायता के लिए परामर्श ले सकते है।

उद्धघाटन कार्यक्रम में शाहिद खान, मुराद अली, गाज़ी खान, मोहम्मद इरफान, सलमान खान, अबुल कलाम, मौलाना आरिफ़ सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन केंद्र प्रभारी रशीद खान के धन्यवाद भाषण के साथ किया गया ।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *