महाराष्ट्र से युवाओं की ‘किसान ज्योत यात्रा’ जयपुर पहुंची, सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत


महाराष्ट्र से किसान आंदोलन के समर्थन में चल रही किसान ज्योत यात्रा का शुक्रवार को जयपुर पहुचने पर जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इस यात्रा में महाराष्ट्र के पांच युवा सड़क मार्ग से दौड़ते हुए 12 जनवरी को रवाना हुए थे। रीले बेटन पद्दति से तिरंगा व मशाल हाथ मे लेते हुए -महाराष्ट्र-गुजरात-राजस्थान-हरियाणा के रास्ते 24 जनवरी को शाहजापुर बार्डर और 25 जनवरी को टिकरी बॉर्डर दिल्ली किसान आंदोलन में पहुचेंगे।

जयपुर में आज ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पहुँचने पर राजस्थान सम्रग सेवा संघ और विभिन्न जनसंघठनों के लोगों ने माल्यार्पण और किसानों के समर्थन में नारे लगाकर यात्रियों का स्वागत किया।

यात्रा में आए युवराज ने अपने साथ लाई मशाल समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाईसिंह को सोंपी।

तिरंगे झंडे को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से नानकसर गुरुद्वारा, रामगढ़ मोड़ तक तीनों कृषि कानून वापस लो के नारे लगाते हुए रैली भी निकाली गई। अभियान की जानकारी प्रसाद बागवे ने दी। यात्रा में शामिल अजय भोसले, दिनेश काशीकर, संदीप पाटिल ने यात्रा के अनुभव साझा किए।

यात्री दल द्वारा साथ लाए मिट्टी कलश में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी ने जयपुर की मिट्टी अर्पित की। यात्री दल जयपुर विश्राम कर सुबह कोटपूतली रवाना होंगे।

यात्रा के स्वागत में धर्मवीर कटेवा, अरविंद भारद्वाज, मोहनलाल लाखीवाल, जयसिंह राजोरिया,आर सी शर्मा, सुमित्रा चोपड़ा, निशा सिद्धू, सुनीता चतुर्वेदी, कुणाल रावत, रमेश शर्मा आदि शामिल रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *