राजस्थान के कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की सूची राहुल गांधी के दौरे के बाद आयेगी!

दिल्ली में आज पहले दोपहर को राजस्थान लोकसभा के उम्मीदवार चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की हुई मीटिंग में सभी पच्चीस सीटों पर फायनली मंथन हो गया है.

रिपोर्ट केन्द्रीय चुनाव समिति को सोंपने के बाद शाम को सीटवार बने पैनल पर विचार विमर्श होकर करीब पंद्रह सीटों के एकल नाम पर सहमति बनने के अलावा अन्य कुछ सीटों पर संम्भावित नाम का विरोध होने के बाद उन सीटों के उम्मीदवारों के नाम एक दफा रोक लिया गया!

दिल्ली मे पहले से मौजूद प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अविनाश पाण्डे के आज सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद तीनों नेताओं ने पहले स्क्रीनिंग कमेटी व फिर सीईसी की बैठक मे भाग लेकर मोटे तौर पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये बताते हैं!

लेकिन 26 को राहुल गांधी के श्रीगंगानगर व बीकानेर क्षेत्र का दौरा होने को लेकर सूची जारी करने को टाल कर अब 26 मार्च के बाद सूची जारी करना तय हुआ है!

राजनैतिक सूत्रोंनुसार राजस्थान की झूंझूनु व नागौर लोकसभा क्षेत्र से राजबाला ओला व ज्योती मिर्धा के नाम तय होने की आशंका को लेकर दोनो सम्भावित उम्मीदवारो के स्थानीय स्तर पर टिकट का विरोध करने वाले अधिकांश नेताओं ने दिल्ली मे हाईकमान से मिलकर व कुछ नेताओं ने मीडिया के मार्फत अपनी बात पहुंचाने के बाद एक दफा दिग्गज नेता सकते मे आ गये थे!

सूत्रोंनुसार पता चला कि उसके कुछ समय बाद इस तरह के विरोध के बावजूद सीईसी ने नागौर से ज्योती मिर्धा व झूंझनू से राजबाला ओला का ही नाम तय किया बताते है।

21-मार्च को भाजपा के 16  उम्मीदवारों की सूची आने के बाद कांग्रेस वर्कर आज कांग्रेस की पहली सूची का इंतेज़ार कर ही रहे थे कि प्रभारी महामंत्री अविनाश पांडे ने बताया कि सूची छब्बीस मार्च के बाद आयेगी!

राजनीतिक हलको मे चर्चा है कि उम्मीदवारो की सूची लगभग तैयार करके जारी करने से ठीक पहले राजस्थान के नेताओं ने सोचा बताते है कि टिकट मिलने या नही मिलने को लेकर राहुल गांधी के सामने किसी तरह का विरोध प्रदर्शन ना होने के लिये उनके कहने पर ही सूची को आज की बजाय छब्बीस मार्च के बाद जारी करना तय हुवा।

-अशफाक कायमखानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *