सांगोद: शाहिद मंसूरी केस की CBI जांच की मांग को लेकर मुस्लिम समाज का विरोध प्रदर्शन !


राजस्थान में कोटा के सांगोद कस्बे में गत 13 मई को पुलिस दबिश के दौरान संदिग्ध अवस्था मे हुई सांगोद निवासी शाहिद मंसूरी की मौत के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया.

विरोध प्रदर्शन कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका सांगोद मिर्जा शकील अहमद के नेतृत्व में किया गया.

पूर्व उपाध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद ने बताया की इतने महीने निकल जाने के बाद भी मृतक शाहिद मंसूरी के केस में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, नाही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, और ना ही अभी तक विसरा रिपोर्ट का कोई पता है. जिससे कस्बा सांगोद के मुस्लिम समाज में गहरा रोष है. मुस्लिम समाज का अब सब्र का बांध टूट गया है इसलिए भारी वर्षा के बीच ईदगाह मैदान में भारी संख्या में इकट्ठे होकर जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया.

 

पॉपुलर फ्रंट इकाई कन्वीनर मोहम्मद अजहर ने बताया की अगर जल्द ही इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो मुस्लिम समाज जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर बड़ा प्रदर्शन करेगा. अफसर प्रधान ने प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया

प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. वक़्फ़ बोर्ड सदर साबिर मिर्जा, पंचायत खेलदारान नायाब सदर जुबेर खान, हुसैनी कमेटी अध्यक्ष सादिक अंसारी, असरार अहमद, अफसर प्रधान, एसडीपीआई पार्षद फैयाज बैग, असलम मिर्जा, खेलदार यूथ क्लब अध्यक्ष आदिल मिर्जा, ASP अध्यक्ष अतर मिर्जा, फखरुद्दीन मंसूरी, SDPI अध्यक्ष नासिर, अध्यक्ष सबराती अली, आदि सभी जिम्मेदार लोग बड़ी संख्या में मौजूद रह.

– दानिश मिर्जा सांगोद


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *