हार्दिक पांड्या ने ये क्या बोल दिया अंबेडकर के बारे में,गिरफ़्तारी के आदेश जारी!

जनमानस राजस्थान ।

आम्बेडकर पर विवादित टिप्पणी, हार्दिक पांड्या का विवाद से इनकार।

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव पर विवादित टिप्पणी के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर एफआईआर दर्ज की गई है।

रिपोर्ट डी. आर.मेघवाल ने दर्ज कराई है जो खुद को भीम सेना का सदस्य बता रहे है।

खबर के मुताबिक हार्दिक के ट्विटर एकाउंट से 16 दिसंबर 2017 को मैसेज किया गया था जिसमे अंबेडकर को “दोगला संविधान बनाने वाला और आरक्षण के कीड़े का जनक बताया गया था”।

उसके बाद मेघवाल की शिकायत पर जोधपुर अनुसूचित जाति कोर्ट ने राजस्थान पुलिस को संज्ञान लेने ओर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं ।

वही पंड्या ने अपने ऊपर लगाए गए सब आरोपो से इनकार किया है ।

हार्दिक का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई मैसेज अपने ट्विटर एकाउंट से नही किया है। उनका कहना है कि वो सभी जातियों और धर्मो का सम्मान करते है ।

और देश के सविंधान मैं उनकी गहरी आस्था है । उनका कहना है कि पुलिस उनके नाम से बनाये गए फ़र्ज़ी एकाउंट की जांच करे ।

और आरोपी को सख्त सजा मिले। हार्दिक पांड्या पुलिस जांच में सहयोग को पूर्णतया तैयार है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *