कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ जयपुर में किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया !


किसान व आम जनता विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग व आंदोनलकारी किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति के देश व्यापी आह्वान के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और किसान विरोधी कानूनों की होली जलाई गई।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज एम आई रोड स्थित शहीद स्मारक पर अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति राजस्थान के संयोजन में विभिन्न राजनीतिक दलों, जनसंगठनों व श्रमिक संगठनों भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा.ले.), समाजवादी पार्टी, अखिल भारतीय किसान सभा, राजस्थान समग्र सेवा संघ, राजस्थान नागरिक मंच, जनवादी महिला समिति, जनवादी लेखक संघ, सीटू, ईट भट्टा मज़दूर यूनियन, एप्सो, एन. एफ.आई. डब्ल्यू., जनवादी महिला समिति, जमाते इस्लामी हिन्द द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतला दहन से पूर्व पुतले को शवयात्रा के रूप में शहीद स्मारक के चारो और चक्कर लगाते हुए केंद्र की भाजपा-आर एस एस मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जम कर नारे लगाए गए।

पुतला दहन से पूर्व उपस्थित लोगों को पूर्व विधायक व भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम व किसान नेता का.तारा सिंह सिद्धु ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य वासुदेव, का.रविन्द्र शुक्ला, कामरेड नरेंद्र आचार्य गांधीवादी नेता सवाई सिंह, आर सी शर्मा, नाजिमुद्दीन, बसन्त हरियाणा, सुमित्रा चौपड़ा, राहुल चौधरी, संदीप मील, अनिल गोस्वामी, का.रमेश शर्मा, निशा सिद्धु, हेमेंद्र गर्ग, हरेंद्र सिंह, जयसिंह राजौरिया, किशन सिंह राठौड़ आदि प्रमुख नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *