जनमानस विशेष

गुंडागर्दी कीर्तिमान बनाती भरतपुर पुलिस ,बुज़ुर्ग को ASI ने मारा सरेआम थप्पड़ !

By khan iqbal

September 20, 2019

जो पुलिस नागरिकों की सेवा करने और समाज में व्याप्त गुंडा गर्दी को रोकने का काम करती है भरतपुर में यह काम उल्टा हो रहा है! दरअसल दो दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसवाला बुजुर्गों को थप्पड़ मार रहा है !

वीडियो देखें ;

यह वीडियो उस सामंतशाही की याद दिलाता है कि जब दरोग़ा और हवलदार आम जनता पर अत्याचार करते थे ! बदला कुछ नहीं है आज भी वही दादागिरी और ठसक के नशे में भरतपुर पुलिस का ASI जगदीश सड़क पर खड़े उससे दोगुनी उम्र के एक बुज़ुर्ग पर हाथ चला देता है! जैसा आप वीडियो में देख रहे हैं की थप्पड़ पढ़ते ही बुज़ुर्ग ज़मीन पर बैठ जाता है!यह घटना भरतपुर के रुदावल थाने की है!

 

यह भी पढ़ें – पूर्वी राजस्थान के कश्मीर ‘अलवर’ की अपराध का गढ़ बनने की पूरी कहानी

हालाँकि video viral होने के बाद ASI को सस्पेंड कर दिया गया है!यह घटना बताती है कि राजस्थान में गुंडागर्दी का पेशा अब पुलिस ने अख़्तियार कर लिया है वैसे भी जबसे यह सरकार आयी है राजस्थान में गुंडाराज शबाब पर है!

यह तो धन्यवाद करना होगा उस दुकानदार था जिसकी दुकान के बाहर CCTV कैमरे लगे थे वरना न जाने कितने बुज़ुर्ग इसी तरह यहाँ वहाँ रक्षक का चोला पहने भक्षक बनी पुलिस का निशाना बनते होंगे!

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी के साथ बाइक से एएसआई वहां पहुंचा था. घटना के समय वो पुलिसकर्मी भी मुकदर्शक बनकर मुस्कुराता नजर आया. जानकारी के अनुसार रुदावल थाने में एक पारिवारिक मामला दर्ज हुआ था जिसकी जांच एएसआई जगदीश द्वारा की जा रही थी.

इस जांच के दौरान एएसआई जगदीश खेड़ा ठाकुर गांव निवासी बुजुर्ग व्यक्ति नत्थी सिंह से पूछताछ करने के लिए पहुंचा था और राजीनामा करने का दबाव डालने लगा. इसी बात को लेकर बुजुर्ग से उसकी कुछ तीखी नोकझोंक हो गई तो एएसआई ने सीधे बुजुर्ग व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया.