अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति का राजस्थान राज्य कन्वेंशन आयोजित

7 फरवरी 2018 को कुमारानंद भवन जयपुर में देश भर के 192 किसान संगठनों के अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति का राजस्थान राज्य का कन्वेंशन आयोजित किया गया। कन्वेंशन मुख्य तौर पर किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी तथा फसलों के लाभकारी मूल्य की मांगों को लेकर आयोजित किया गया। सम्मेलन को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एम सिंह,सांसद राजू शेट्टी, अतुल अंजान,डॉक्टर सुनीलम,कृष्णकांत सहित कई राष्ट्रीय किसान नेताओ ने संबोधित किया। सम्मेलन में 12 फरवरी से 19 फरवरी तक सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर और गांव तक सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन व किसान विरोधी केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाने का निर्णय भी लिया गया एवम राजस्थान में किसानो के कर्ज माफ़ी के सवाल पर सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा 22 फरवरी18 को विधानसभा पर किये जाने वाले घेराव को भी कन्वेंशन में शामिल तमाम संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए उपरोक्त घेराव में अपनी ताकत से भागीदारी करने का ऐलान किया।
कन्वेंशन में पूर्व विधायक अमराराम, कामरेड तारा सिंह, विज्ञान मोदी,कामरेड रविन्द्र शुक्ला, सवाई सिंह,कामरेड महेंद्र चौधरी,कामरेड निशा सिधू, आर सी,शर्मा,गुरुचरण मोड़, अब्दुल हमीद गोड़, पन्ना लाल मीणा, हनुमाना राम, बद्रीप्रसाद ढाका, पत्रकार मो.फारुख, अनिल गोस्वामी, एडवोकेट, अरविंद भारद्वाज,उमेश शर्मा,चन्द्र शेखर दुबे विनोद यादवफूलचंद डेवा, मुकेश निर्वासित,राजकुमार वर्मा, फजले करीम कुरेशी, पवन बेनीवाल,ज़ाहिद निर्बान,शैलेन्द्र अवस्थी,प्रो.सी बी यादव,राधेश्याम शुक्लवास,, प्रेम जी, कैलाश जी,प्रो.गोपाल मोदानी, बसन्त हरियाणा सहित कई अन्य लोगो ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *