शाबास !!आगे बढ़ो, तरक़्क़ी हासिल करो,देश का नाम रोशन करो

राजस्थान के छबड़ा शहर में हाड़ौती मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी एवं द इनोसेंट्स क्लब सोसायटी के सहयोग से एसआईओ राजस्थान द्वारा छबड़ा-छीपाबड़ौद क्षेत्र के मुस्लिम विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को हिल व्यू गार्डन में किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष आसिम खान ने की। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप हापावत ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। समारोह के अध्यक्ष आसिम खान ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने जो भी ख्वाब देखें हैं वो ख्वाब तालीम से ही पूरे होंगे,तरक़्क़ी के लिए तालीम जरूरी है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रिज़वान ऐजाज़ी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव बच्चों को बताते हुए अच्छा इंसान बनने की नसीहत दी। मौलाना मोहम्मद आरिफ खान नदवी ने इस्लाम में तालीम की अहमियत बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने की बात कही,उन्होंने कहा कि एक अच्छे डॉक्टर इंजीनियर बनने से पहले एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। इंजीनियर रहीम खान ने कहा कि उच्च शिक्षा हासिल कर इस क़ाबिल बनो की आने वाले वक्त में आप भी इस तरह के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर लोगों की हौंसला अफ़जाई करो, आपकी पढ़ाई देश और समाज की तरक़्क़ी में काम आए। इस अवसर पर छबड़ा थानाधिकारी ताराचंद, गुगोर सरपंच राजेन्द्र सिंह, एसआईओ के प्रदेश सचिव सलीम अख्तर ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर मार्गदर्शन किया। सभी अतिथियों का स्वागत हाड़ौती मुस्लिम एजुकेशनल एवं वेलफेयर सोसायटी के सदर कलाम खान और द इनोसेंट क्लब सोसायटी के अध्यक्ष हस्सान खान ने किया। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. ताहिर ने किया। समारोह में छबड़ा छीपाबड़ौद के उन सभी मुस्लिम छात्र छात्राओं को जिन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2018 में 70 प्रतिशत या उससे ज़्यादा नम्बर हासिल किए है उनको शील्ड,सर्टिफिकेट और नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। समारोह में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.17 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में छबड़ा कस्बे के नाम रोशन करने वाली शविस्ता खानम और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में ऑल इंडिया 2224 रैंक लाकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले फैसल खान का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया। समारोह का आयोजन अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। इस अवसर पर डॉ. सग़ीर शाद, एडवोकेट अल्ताफ हुसैन, राशिद केपिटल, इमरान खान, इक़बाल खान, आशु सैयद, रफीक़, मासूम, शानू राइडर, नूर अहमद, शकील, ख़ुर्शीद, वसीम, करीम, आदिल आदि सोसायटी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *