राष्ट्रीय

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे युवा, जयपुर में भी हुआ प्रदर्शन

By Raheem Khan

June 16, 2022

केंद्र सरकार 17 से 21 साल के युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में अग्निवीर की पोस्ट पर भर्ती किया जाएगा. 4 साल सेना में काम करने के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर सिर्फ 25 प्रतिशत युवाओं को ही सेना में रखा जाएगा बाकि 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी से निकाल दिया जाएगा. मंगलवार को भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों ने सेना में छोटी अवधि की नियुक्तियों को लेकर अग्निपथ नीति की घोषणा की थी.

इस योजना के लागू होने के साथ ही देश में अलग अलग जगह पर बेरोजगार युवाओं द्वारा इसका विरोध भी शुरू हो गया है. देश को सबसे ज़्यादा सैनिक देने वाले राजस्थान में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. जो युवा कई सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे ऐसे युवाओं में इस योजना के खिलाफ़ रोष देखा जा रहा है. अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार को जयपुर में कलवाड़ रोड़ पर बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. युवाओं ने क़रीब एक घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग लग गई. मौक़े पर पहुंची करधनी पुलिस ने युवाओं की समझा कर सड़क से जाम खुलवाया.

करधनी पुलिस थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क जाम कर दिया था. युवाओं को समझा कर जाम खुलवा दिया है. इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की है और न ही किसी को हिरासत में लिया है.

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा क़रीब ढाई साल से सेना भर्ती का इंतजार कर रहे थे. युवाओं का कहना है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए. पिछले ढाई साल से भर्ती का इंतजार कर रहे कुछ युवा ओवरएज होने की कगार पर आ गए हैं . इस योजना से देश सेवा का जज़्बा पाले युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा.सेना में यदि इस तरह संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी तो देशरक्षा के साथ भी खिलवाड़ होगा.

केंद्र सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना का बिहार में भी जमकर विरोध किया जा रहा है. बक्सर में विरोध के दौरान रेलवे ट्रैक को जाम करने के अलावा जमकर तोड़फोड़ करने की भी ख़बर है.

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं ने बिहार के बक्सर में रेलवे ट्रैक जाम किया तो मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इसके अलावा आरा में भी जमकर हंगामा किया. यहां पर पुलिस और GRP ने अभ्यर्थियों को समझाने का भी प्रयास किया.