समाज

तम्बाकू निषेध दिवस: तम्बाकू सहित कोई भी नशा करकेे धर्मस्थल आने वाले को नहीं मिले प्रवेश

By Raheem Khan

May 31, 2021

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए मिल जुल कर प्रयास करने होंगे

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज अखिल विश्व गायत्री परिवार तथा विभिन्न समाज सेवी संगठनों की ओर से आयोजित “राष्ट्रीय व्यसन मुक्ति संकल्प समारोह” का वर्चुअल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने तम्बाकू, गुटखा एवं सिगरेट-बीड़ी सेवन करने के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जयपुर में सरकार की ओर से स्थापित नशामुक्ति केन्द्र के माध्यम से तम्बाकू की लत छुड़ाने में मदद की जाती है।

गलता पीठ के युवराज स्वामी श्री राघवेन्द्र जी महाराज ने कहा कि अगर हम सब अपने अपने धर्म को सही से समझ लें और उसका सही से पालन करें, तो निश्चित रूप से हम अपने समाज को नशा मुक्त समाज बना सकते हैं परन्तु इसके लिए पहले व्यक्ति को धार्मिक बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति तम्बाकू सहित कोई भी नशा करके आए तो उसे धर्मस्थल में प्रवेश नहीं मिलना चाहिए।

गायत्री परिवार के श्री प्रहलाद राय शर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार समितियां बना कर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करता है।

उन्होंने कहा कि नशा करने में जो धन बर्बाद होता है, वह देश के विकास में काम आ सकता है।

नेशनल वीमन वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती निशात हुसैन ने सरकार से मांग की कि वह तम्बाकू तथा अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए।

जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने बताया कि इस्लाम में हर नशीली वस्तु को हराम (निषिद्ध) किया गया है।

उन्होंने कहा कि नशे की वजह से हमारी नौजवान पीढ़ी बर्बाद हो रही है, इस बर्बादी को रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आ कर संयुक्त प्रयास करने होंगे।

उन्होंने बताया कि क़ुरआन में पवित्र वस्तुओं का उपयोग करने और अपवित्र वस्तुओं का त्याग करने का आदेश दिया गया है।

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक बी. एल. सोनी ने कहा कि यदि व्यक्ति दृढ़ निश्चय कर ले तो तम्बकू का सेवन छोड़ना सम्भव है।

समारोह को श्री कमल लोचन, इण्डियन अस्थमा केयर सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मवीर कटेवा और एचएसएस फाउंडेशन के श्री सोमकान्त ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी श्री नईम रब्बानी ने किया।