भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए जब राज्यपाल कलराज मिश्र ने यूपी राजभवन में दिया था धरना !


राजस्थान में सियासी उठापटक अब कई तरह की पेचीदगियों में चली गई है पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के विधायकों के साथ राजभवन में धरना दिया था.

जिस पर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं आयी थी किसी ने इसे राजभवन की गरिमा कम करने की बात कही और लोगों ने अलग अलग तरह के सवाल उठाए.

राज्यपाल की तरफ़ से कहा गया कि इस तरह धरना देकर राज्यपाल पर दबाव बनाना ग़लत है.

अब समय 360 डिग्री घूम गया है आज कलराज मिश्र राजस्थान के राज्यपाल है और विधान सभा सत्र न बुलाने के ख़िलाफ़ कांग्रेस के विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजभवन में धरना दिया था.

ऐसे में सोशल मीडिया पर कलराज मिश्र का एक फ़ोटो वायरल हो रहा है यह 2 जून 1995 की बात है जब कलराज मिश्र भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष थे और उन्होंने राजभवन में धरना दिया था.

उस समय धरने को अधिकार की बात कहने वाले राजस्थान के राज्यपाल को राजस्थान में विधायकों का धरना दबाव लग रहा है.

इस फ़ोटो को देखकर लगता है कि जैसे-जैसे पद बदलते हैं आपकी राजनीतिक सोच और नजरिया भी उसी हिसाब से बदल जाता है यह कितना जायज़ है.

ज्ञात हो कि राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट ने ये अनुशंसा की थी कि जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाया जाए जिससे राज्यपाल ने दो बार नकार दिया तब कांग्रेस विधायकों ने राजभवन में धरना दिया था.

दो दिन पहले राजस्थान कांग्रेस ने तमाम जिला मुख्यालयों पर राज्यपाल और लोकतंत्र के विरुद्ध हो रहे कार्यों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था.

उसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राज्यपाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ज्ञापन भी  दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *