राजस्थान

पश्चिमी राजस्थान में मानसून की बेरुखी से सुनाई दे रही है अकाल की दस्तक !

By admin

August 21, 2021

एक बार फिर से राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के कई जिलों में  अकाल की दस्तक सुनाई दे रही है। जोधपुर संभाग के 6 जिलों में कम बरसात होने से अकाल जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं।

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बाड़मेर जैसलमेर जालौर जिले की 50 से 70 प्रतिशत बुवाई अब तक नष्ट हो चुकी है और बची हुई फसलें भी बारिश की राह ताक रही हैं। इन जिलों में खरीफ की फसलें 58 लाख हेक्टेयर में होती है, जिनमें 20 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र व 28 लाख हेक्टेयर बारानी क्षेत्र है।

बारानी क्षेत्र की बुवाई वर्षा पर आधारित होती है, लेकिन इस बार मानसून के अभाव के कारण केवल 15 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई थी, जिनमें अधिकांश गर्मी के कारण जल चुकी है और बची हुई भी नष्ट होने के कगार पर है। इनमें मुख्यत बाजरा ग्वार मूंग मोठ तिल की खेती है।

एकता राठौड़