उर्दू के समर्थन में होर्डिंग लगवाने वाले मंत्री धारीवाल अब खामोश क्यों है – वेलफेयर पार्टी


वेलफे़यर पार्टी ऑफ़ इंडिया कोटा इकाई ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा उर्दू भाषा के साथ किए जा रहे अन्याय के विरोध में आज कोटा कलक्ट्री पर जंगी प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी़ की गई ।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर जानबूझकर प्रदेश से उर्दू भाषा समाप्त करने की साजि़श करने का आरोप लगाया । प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वेलफे़यर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सैफुल्लाह खा़न ने कहा कि कांग्रेस का फा़सीवादी चहरा जनता के सामने आ गया है ।

उन्होंने कहा कि 5 साल पूर्व विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उर्दू के साथ न्याय करने सहित मदरसा पैराटीचरों को नियमित करने की भी बात कही थी परंतु सत्ता में आते ही अपने वादों से मुकर रही है ।

प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने पंहुचें तहरीक ए उर्दू राजस्थान के को कन्वीनर जा़किर हुसैन ने कहा कि स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर प्रदेश भर के विद्यालयों से उर्दू को समाप्त करने का षड़यंत्र किया जा रहा है जिसके खि़लाफ़ व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा ।

वेलफे़यर पार्टी ऑफ़ इंडिया के जि़लाध्यक्ष आसिफ़ हुसैन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू किसी एक मज़हब की ज़बान नहीं बल्कि देश की भाषा है । इसे नुकसान पंहुचाने की बात करना मतलब देश को नुक़सान पंहुचाना है ।

उन्होंने राज्य सरकार से प्रदेश के राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तृतीय भाषा उर्दू, सिंधी व पंजाबी के शिक्षण को पूर्व की तरह यथावत रखने की मांग की जहां किसी भी कक्षा में किसी भी भाषा के 10 छात्र/छात्रा होने पर उस भाषा का शिक्षक नियुक्त कर दिया जाता था ।

प्रदर्शनकारियों को वेलफे़यर पार्टी ऑफ़ इंडिया के कोटा उत्तर वार्ड 52 से पार्षद मोहम्मद आसिम ने भी संबोधित किया । उन्होंने उर्दू बचाने की लडा़ई में हर संभव सहयोग करने और इसके लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही ।

वेलफे़यर पार्टी के जि़ला महासचिव मुहम्मद खा़लिद ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया । उन्होंने उर्दू को न्याय दिलाने के लिए चुरू से दांडी तक हजा़र किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे शमशेर खा़न भालू के हौसले की प्रशंसा करते हुए उनका समर्थन करने की बात कही ।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोटा उत्तर से विधायक और स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने भाजपा सरकार के दौरान उर्दू पर ज़्यादती के विरोध में निकाली गई अजी़मुश्शान रैली में होर्डिंग लगाकर उर्दू के साथ इंसाफ़ करने की बात कही थी परंतु अब कांग्रेस राज में उर्दू के साथ नाइंसाफी हो रही है, इस पर वह मौन क्यों हैं ??

उन्होंने कहा कि यदि स्टाफिंग पैटर्न को रद्द नहीं किया और उर्दू के साथ न्याय नहीं किया गया तो कांग्रेस आने वाले चुनावों में इसके नतीजे भुगतेगी ।

प्रदर्शन को मानवाधिकार कार्यकर्ता एंव कोटा शाहीन बाग़ आयोजक शिफा़ खा़लिद, एडवोकेट साबिर हुसैन अंसारी, मदरसा पैराटीचर अमजीदा बानो ने भी संबोधित किया ।

संचालन जि़ला सचिव जावेद अख्तर अंसारी ने किया । इस दौरान पुलिस के जवान बडी़ संख्या में तैनात रहे ।

अंत में कोटा जि़ला कलक्टर उज्जवल राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसे उन्होंने सरकार तक पंहुचाने की बात कही ।

प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से वेलफेयर पार्टी के संगठन सचिव अमानुल्लाह अंसारी, उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, डा. हमीद, अनवर कु़रैशी बब्लू, शाहिद कु़रैशी, ज़हीर अंसारी, वाजिद हुसैन, नीलोफ़र कुरैशी, अस्मा आसिफ़, शगुफ्ता अशफाक, नईम आजा़द, रियाजु़द्दीन कु़रैशी, अज़हर कु़रैशी, जावेद काग़जी़, अरशद खा़न, मदरसा पैराटीचर संघ के इरशाद अंसारी, नूर पठान आदि मौजूद रहे ।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *