वेलफेयर पार्टी और फ्रेटर्निटी मूवमेंट ने उठाई हाथरस के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग !


देश में लगातार बढ़ती जा रही बलात्कार की घटनाओं और हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा वाल्मिकी के साथ हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना के दोषियों को सज़ा देने की मांग को लेकर दिनांक 2 अक्टूबर को वेलफेयर पार्टी माँगरोल और फ्रेटर्निटी मूवमेंट मांगरोल के द्वारा एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया गया।

प्रदर्शन में भीम आर्मी और संविधान बचाओ समिति मांगरोल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के दुशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और बलात्कार संबंधी सख्त कानून बनाने की मांग भी की । प्रदर्शन में मुख्य रूप से वेलफेयर पार्टी मांगरोल और फ्रेटर्निटी मूवमेंट मांगरोल की महिला कार्यकर्ताएं शामिल हुई। वेलफेयर पार्टी से वार्ड पार्षद पद की पूर्व प्रत्याशी शाज़िया अंसारी के नेतृत्व में महिलाओं ने एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा।

2 अक्टूबर शाम पांच बजे फ्रेटर्निटी मूवमेंट के सदस्यों ने जंतर मंतर दिल्ली पर भी प्रदर्शन किया 

उक्त मामले में ही छात्र संगठन फ्रेटरनिटी मूवमेंट ऑफ इंडिया के अखिल भारतीय अध्यक्ष अंसर अबुबक्र ने इस घटना के बाद फेसबुक पर लिखा कि “देश के हर ओर से इस तरह की घटनाओं की खबरें आती है परंतु उत्तर प्रदेश से इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रही है। जहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है जिसने अपने एक पुराने भाषण में घोषणा की थी हम मुस्लिम महिलाओं के शव को कब्र से निकालकर बलात्कार करेंगे। इन मामलों में सरकार से यह प्रश्न करने की ज़रुरत है कि केस सही ढ़ंग से दायर किया गया या नहीं,मामले की जांच निष्पक्ष कि गई या नहीं,आरोपियों को दण्डित किया गया या नहीं।”

अंसर अबुबक्र ने आगे लिखा कि “महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार के क्या प्रयास रहे इस पर सवाल करना आवश्यक है। सरकार को इन मामलों की जांच जल्दी करना चाहिए और दोषियों के लिए सख्त सज़ा सुनिश्चित करना चाहिए। महिला समुदाय के बारे में सामाजिक न्याय पर एक मजबूत दृष्टिकोण स्थापित करने के लिए राजनीतिक हस्तक्षेप भी आवश्यक है। जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता हम बिना आराम किए न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे।”

(मांगरोल से शोएब अंसारी की रिपोर्ट)


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *