राजस्थान

जयपुर के परकोटा क्षेत्र के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर कर्फ्यू जारी रहेगा !

By khan iqbal

April 06, 2020

राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहेगा! जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में यह बात कही गई है!

राजस्थान में जो मामले आए हैं उसमें से राजधानी जयपुर में पाँच अप्रैल को परकोटा क्षेत्र से 39 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए!

उसके बाद से पूरे परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है! संपूर्ण परकोटा क्षेत्र को सेनेट आइज़ किया गया है!

प्रशासन से समन्वय कर कर्फ्यू से प्रभावित संभावित क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है !

पैट्रोलिंग बाइक्स द्वारा लोगों को घरों में रहने की अपील के साथ साथ लॉकडाउन की पूर्णतया पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है!

वहीं प्रभावित इलाक़े में कोरोना वायरस संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ट्रेस कर वायरस की चेन तोड़ने की कवायद की जा रही है!

परकोटे में डोर टू डोर मेडिकल सर्वे और स्क्रीनिंग टीमों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मेडिकल टीमें क्षेत्र में लगातार स्क्रीनिंग का कार्य कर रहे हैं!