राजस्थान

आख़िर कब रूकेगी आतंकी घटनाएं!

By khan iqbal

February 16, 2019

– कश्मीर में सेना पर हमले के विरुद्ध प्रदर्शन व मोमबत्ती प्रज्वलन-

कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले के विरुद्ध जयपुर के गवर्नमेंट होस्टल स्थित शहीद स्मारक पर फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी (एफडीसीए) तथा अन्य जन-संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा शहीद जवानों को मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शन में एफडीसीए के अलावा राजस्थान नागरिक मंच, जमाअते इस्लामी हिन्द, एसोसिएशन फोर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर), स्टूडेन्ट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इण्डिया, मुस्लिम यूथ फोरम, हेल्पिंग हेण्ड फाउण्डेशन तथा राजस्थान मुस्लिम फोरम सहित कई जन-संगठनों ने भाग लिया।

इस अवसर पर एफडीसीए के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घडी में हम सभी शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में हुई इस भयानक चूक की जाँच की जानी चाहिए तथा कमियों को दूर किया जाना चाहिए।

जमाअते इस्लामी हिन्द के प्रदेश महासचिव मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि हमले की पूर्व सूचना मिलने के बाद भी घटना का घट जाना आश्चर्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम आज़ादी के 70 वर्ष बाद भी कश्मीर समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस क़दम उठाए जाने चाहिए। राजस्थान नागरिक मंच के बसंत हरियाणा ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम शहीद जवानों के परिजनों के दुःख में शामिल हैं।