सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अब फैसले की घड़ी 9 नवंबर 2019 यानि शनिवार तय कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे इस मामले पर सुनवाई शुरू करेगा।

राष्ट्रीय

अयोध्या भूमि विवाद : सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला, पूरे देश की टिकी नजरें

By अवधेश पारीक

November 08, 2019

अयोध्या भूमि विवाद  पर आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म हुई. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अब फैसले की घड़ी 9 नवंबर 2019 यानि शनिवार तय कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे इस मामले पर सुनवाई शुरू करेगा।

आपको बता दें कि इस मामले पर कोर्ट में 16 अक्टूबर 2019 को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया गया था. फैसला 5 जजों की बेंच सुनाएगी जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, और जस्टिस एसए नज़ीर शामिल है।

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। वहीं सालों चले इस विवाद में तीन बड़े पक्ष कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं जिनमें रामलला विराजमान, सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ़ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा है।

यह मामला राजनीतिक और धार्मिक कारणों से संवेदनशील रहा है इसी को देखते हुए पूरा देश चाकचौबंद सुरक्षा लगा दी गई है। अयोध्या में भी योगी सरकार ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं।