सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अयोध्या केस पर सुनवाई करेंगे….जम्मू-कश्मीर के लिए अभी टाइम नहीं !


सुप्रीम कोर्ट इन दिनों शायद सरकार से भी ज्यादा व्यस्त चल रहा है, अयोध्या और कश्मीर इन दो अहम मसलों के साथ कई तरह की याचिकाओं पर सुनवाई चर रही है। इसी बीच हाल में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कश्मीर मुद्दे से संबंधित सभी याचिकाओं को फिलहाल स्थगित किया जाता है और उन्हें मंगलवार से संविधान पीठ द्वारा सुनवाई के लिए भेज दिया गया है।

बीते सोमवार को सुनवाई स्थगित करते हुए, CJI रंजन गोगोई का कहना था कि “अदालत के पास समय नहीं है क्योंकि उसे अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई करनी है”।

आगे बोलते हुए गोगोई बोले, “हमारे पास इतने मामलों को सुनने का समय नहीं है। हमारे पास फिलहाल अयोध्या विवाद का मामला है जिसकी रोजाना सुनवाई करनी है।

सुप्रीम कोर्ट ने आखिरी सुनवाई के दौरान पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला को नजरबंद किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर कोई भी आदेश जारी करने से मना कर दिया।

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद वाइको ने फारूक अबदुल्ला को लेकर याचिका दायर की थी।

वहीं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां के हालातों की हर रोज नई रिपोर्ट और आंकड़ें सामने आ रहे हैं। इस दौरान कई पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इन याचिकाओं में लोगों की गिरफ्तारी, सेना का अत्याचार, बच्चों के गायब होने से लेकर करीब 50 दिनों के ब्लैकआउट को लेकर शिकायतें हैं।

आइए एक नजर डालते हैं फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर को लेकर कौनसी याचिकाएं सुनवाई का इंतजार कर रही है।

– कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद की याचिका, हालांकि आजाद को कोर्ट ने कश्मीर के चार जिलों तक जाने की इजाजत पहले ही दे दी थी।

– CPI ( M) नेता सीताराम येचुरी की याचिका है जिसमें कोर्ट ने उन्हें उनकी पार्टी के नेता युसूफ तारिगामी से मिलने की इजाजत दे दी थी।

– एनाक्षी गांगुली और शांता सिन्हा ने बच्चों को अवैध तौर पर हिरासत में लेने पर एक याचिका दाखिल की है जिसमें पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य की ज्वुनाइल जस्टिस कमेटी रिपोर्ट पेश करे।

– पत्रकार अनुराधा भसीन और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता डॉ. समीर कौल ने भी याचिका दाखिल कर रखी है जिसमें भसीन का कहना है कि घाटी में फिलहाल संचार माध्यम की कोई सुविधा क्यों नहीं है और मीडिया काम नहीं कर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *