शाहीन बाग़ पहुँचे सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार सत्याग्रहियों से क्या बोले!


सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीन बाग़ में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तीन वार्ताकार नियुक्त किए हैं!

वार्ताकारों में वरिष्ठ वक़ील संजय हेगड़े,पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला और साधना रामचंद्रन हैं!

आज संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग़ पहुँचे थे!
जब संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग़ पहुँचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया!

संजय हेगड़े ने कहा कि” हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यहाँ आए हैं हम सभी से बातचीत की उम्मीद रखते हैं हम सभी के सहयोग से मामले के समाधान की उम्मीद करते हैं”

प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए संजय हेगड़े ने कहा कि हम आपकी बात सुनने आए हैं, आपके लिए बहुत ज़रूरी है ये सुनना कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर क्या कहा है.

इसके बाद संजय हेगड़े ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पढ़कर प्रदर्शनकारियों को सुनाया.

दूसरी वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आपके आंदोलन करने के हक़ का समर्थन किया है,लेकिन हम सबकी तरह और भी नागरिक है उनका हक छीना नहीं छीना जा सकता है.

वार्ताकारों ने बात करते हुए कहा कि मीडिया को इस वार्ता से दूर रखा जाए जबकि सत्याग्रहियों का कहना था कि मीडिया यहाँ रहे तो बेहतर है लेकिन उससे अगर कुछ असुविधा होती है तो वह उसे दूर कर देंगे!

वहीं संजय हेगड़े ने कहा कि हम ऐसा समझौता करेंगे की दुनियाँ इसकी मिसाल देखेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *