बारां: सात साल से है वाहन चालक भर्ती का इंतज़ार, ना भर्ती निरस्त हुई ना अब तक नियुक्ति मिली !


राजस्थान में वाहन चालकों के लिए जिला स्तर पर 15 जुलाई 2013 को सीधी भर्ती निकाली गई थी, लेकिन बारां जिले में भर्ती का क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं है। बारां जिले में अब तक वाहन चालकों के खाली पदों पर कोई भर्ती नहीं कि गई है।

मामला जब जयपुर राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंचा तो वंहा बारां जिला कलेक्टर कार्यालय से बताया गया कि भर्ती निरस्त कर दी गई है, लेकिन जब सूचना के अधिकार के तहत बारां जिला कलेक्टर कार्यालय से भर्ती निरस्त करने का आदेश मांगा गया तो जवाब मिला कि कलेक्टर कार्यालय के पास भर्ती को निरस्त करने का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है।

15 जुलाई 2013 को जारी की गई थी भर्ती की सूचना

बारां जिले के छबड़ा निवासी एक अभ्यर्थी अलीम ने जनमानस को बताया कि उन्होंने छबड़ा के उपजिला कलेक्टर कार्यालय में 3 वर्ष तक वाहन चालक के पद पर कार्य किया है और जब राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 में वाहन चालक की सीधी भर्ती निकली तब उसका फॉर्म भी भरा था।

लेकिन 2017 तक बारां जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा वाहन चालक भर्ती पर कोई नियुक्ति नहीं कि गई और ना ही इस बारे में कोई सूचना दी गई। आखिरकार परेशान होकर 2017 में मैंने अन्य अभ्यर्थियों के साथ मिलकर जयपुर हाईकोर्ट में नियुक्ति के लिए केस दायर किया।

माननीय उच्च न्यायालय ने जिला कलेक्टर को आदेश दिया कि हमें नियुक्ति दी जाए। लेकिन न्यायालय में तत्कालीन जिला कलेक्टर डॉ एसपी सिंह ने शपथ पत्र देकर यह कहा कि वाहन चालक की भर्ती को निरस्त कर दिया गया है।

जब हमनें सूचना के अधिकार के तहत भर्ती निरस्त करने की सूचना मांगी तो 26 मार्च 2020 को हमें यह सूचना दी गई कि वाहन चालक भर्ती 2013-14 निरस्तीकरण कार्यालय के रिकॉर्ड में नहीं है।

कलेक्टर कार्यालय में नहीं है भर्ती निरस्त करने का कोई रिकॉर्ड

प्रार्थी अलीम का कहना है कि पिछले 7 साल से भर्ती के लिए जिला कलेक्टर बारां कार्यालय के चक्कर लगा रहें हैं। कई बार स्टेट मोटर गेराज विभाग को भी पत्र लिख चुके हैं। स्टेट मोटर गैराज विभाग भी कई बार बारां कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखकर भर्ती के बारे में सूचना मांग चुका है लेकिन बारां कलेक्ट्रेट की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के सचिव और संयुक्त शासन सचिव भी इस मामले में पत्र लिखकर सूचना मांग चुके हैं लेकिन बारां जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है।

मेरा पिछले सात सालों से शोषण हो रहा है, मेरा राज्य सरकार से यही अनुरोध है कि मेरे साथ न्याय किया जाए और वाहन चालक की भर्ती को खोलकर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।

अलीम का वो ख़त जो उन्होंने जनमानस राजस्थान को लिखा है

8जून2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

1अक्टूबर2019 को स्टेट मोटर गैराज विभाग द्वारा मांगी गई थी सूचना

18अक्टूबर2019 को स्टेट मोटर गैराज विभाग द्वारा फिर से मांगी गई भर्ती की सूचना

22नवम्बर2019 को स्टेट मोटर गैराज विभाग द्वारा एक बार फिर से मांगी गई भर्ती की सूचना

29नवम्बर2019 को शासन सचिव द्वारा भी मांगी गई भर्ती की सूचना

28जनवरी2020 को संयुक्त सचिव द्वारा मांगी गई भर्ती की सूचना

भर्ती करवाने को लेकर अब तक सरकार को भेज दिए है कई रिमाइंडर लेकिन कुछ नहीं हुआ

मुख्यमंत्री को भी कई बार लिख चुके हैं पत्र लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई

15जुलाई2013 को निकाली गई इस भर्ती पर संज्ञान लेते हुए सरकार को जिला कलेक्टर बारां को जल्द से जल्द भर्ती पूरी करने के आदेश जारी करने चाहिए।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *