राष्ट्रीय

ST SC ACT पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नहीं बदलेंगे कोई फैसला बाहर क्या हो रहा है इससे हमें क्या लेना देना!

By khan iqbal

April 03, 2018

20 मार्च को ST SC एक्ट पर सुप्रीमकोर्ट के द्वारा किये गए बदलावों के बाद 2 अप्रैल को दलितों द्वारा भारत बंद रहा!

जगह जगह प्रदर्शन हुए अलवर,ग्वालियर,करौली में हिंसक झड़पें भी हुई!

उसके बाद दबाव में आकर सरकार ने उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका डाली जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि हम हमारे 20 मार्च के फैसले पर अडिग हैं!

हम एक्ट के ख़िलाफ़ नहीं है लेकिन किसी बेगुनाह को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए!

अग्रिम ज़मानत में बदलाव क़ानूनी संरक्षण का काम है!

अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी!