दिल्ली से शुरू हुआ SBF का “हर क़दम स्वच्छता की ओर” एक वर्षीय स्वच्छता अभियान


दिल्ली, 14 मार्च 2021 | सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (SBF) ने आज एक वर्षीय सफाई अभियान “हर क़दम स्वच्छता की ओर” शुरू किया है. एक साल तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, इण्डियन इस्लामिक कल्चर सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि महाबल मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एहसान कुरैशी, आरजे नावेद, टी. आरिफ अली,  अमानतुल्ला खान, आचार्य सुशील गोस्वामी महराज, फादर एमडी थॉमस, ज्ञानी रणजीत सिंह, सिस्टर बीके आशा, इंजीनियर मोहम्मद सलीम और नुसरत अली उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सफाई को लेकर अपने बहुमुल्य विचार साझा किए और SBF द्वारा शुरू किए जा रहे इस सफाई अभियान की सराहना की.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री. मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा, “कूड़ों का ढ़ेर बहुत सी बीमारियों को जन्म देता है. इससे निपटने के लिए सफाई और जनभागीदारी की आवश्यकता है. हमें मिलकर बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करना होगा.”

आर जे नवेद ने कहा, “हमें सफाई के लिए उपदेश देने के बजाए अपनी कम्युनिटी के लिए उदाहरण बनना होगा. हम सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए मोटिवेशनल वीडियो बनाएं और जागरूकता के लिए उसे साझा करें.”

प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. अब्दुर्रशीद आगवान ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, “सफाई हमारे सेल्फ ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होती है.”

फॉदर थॉमस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “सफाई के साथ यह एक नैतिक अभियान है, मैं SBF को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देना पसंद करूंगा और उनके साथ हर प्रकार का सहयोग करूंगा.”

ज्ञानी रंजीत सिंह ने कहा, “भारत को स्वच्छ बनाए रखें और सफाई के विचार को लागू करें. हमारे देश को इस तरह के और अभियानों की आवश्यकता है और इन सबसे ऊपर यह हमें बीमारी से बचाता है.”

इंजीनियर मोहम्मद सलीम ने कहा, “स्वच्छता के प्रति मानव की लापरवाही उन्हें प्रकृति से दूर कर देगी.”

डॉ. फारूक ने कहा, “केवल अपनी सफाई और अपने आस-पड़ोस के बारे में न सोचें, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है”

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए

क्या है SBF का हर क़दम स्वच्छता की ओर अभियान

सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने ‘स्वच्छ और ग्रीन इंडिया’ के लिए एक सार्थक योगदान देते हुए देश भर में एक वर्षीय सफाई अभियान शुरू किया है. SBF देश के 100 अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान को चलाने के लिए सरकारी निकायों, कॉर्पोरेट्स, स्थानीय नेताओं और जमीनी स्तर के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है.

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर एक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन है जो शैक्षिक संस्थान, रेलवे, बस स्टैंड, स्टेशन, एग्रीकल्चर मार्केट, एम्यूजमेंट पार्क और हेल्थ सेंटर आदि क्षेत्रों में काम करती है.

इसके साथ ही शहरों और कस्बों में सफ़ाई अभियान को चलाने के लिए स्थानीय युवाओं और समुदाय के नेताओं को शामिल कर एक रोल मॉडल बनाना चाहती है. 100 स्थानों पर जहां स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे वह हैं जबलपुर, वाराणसी, रांची, गुवाहाटी, मेरठ, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पटना, जयपुर, हैदराबाद, बैंगलोर, भोपाल और चेन्नई.

साइकिल रैली

स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से SBF द्वारा एक सायकिल रैली निकाली गयी. इस यात्रा को श्री टी. आरिफ अली और मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के मुख्यालय के सामने से रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया. इस रैली में 50 साइकिल चालकों ने भाग लिया जो अल-शिफा अस्पताल, जामिया नगर के सामने से कर्नल श्री सफ़दर ज़फ़र के नेतृत्व में रवाना हुई.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *