सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर्स ने प्रोजेक्ट राहत के तहत 17 राज्यों में कंबल वितरित किए


नई दिल्ली । सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर्स (एसबीएफ) ने शीतकालीन राहत परियोजना के तहत देश भर में एक सौ चौवालीस से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए।  जिसमें परियोजना ‘राहत’ के तहत कंबल का वितरण हुआ। एसबीएफ पिछले 10 साल से सर्दियों में प्रोजेक्ट राहत के तहत कंबल वितरण करती रही है।

इस साल भी सर्दियों की शुरुआत के बाद राहत परियोजना का औपचारिक उद्घाटन 18 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली के अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव आरडब्ल्यूए के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस समारोह में भी 100 जरूरतमंद लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाले कंबल वितरित किए गए।

 प्रोजेक्ट राहत  के तहत देश भर के 17 राज्यों में कंबल वितरित किए

अब तक एसबीएफ एक लाख 91 हजार से अधिक कंबल बांट चुका है। इस राहत परियोजना के तहत, उत्तर भारत के 17 राज्यों में गरीब परिवारों में 11,000 से अधिक कंबल वितरित किए गए, एसबीएफ कंबल का वितरण उन गरीबों तक पहुंचता है जो इसके हकदार होते हैं । एसबीएफ कंबल वितरण में उन मूल्यों का ख्याल रखता है जिस से किसी के आत्मसम्मान ठेस ना पहुंचे।

ऐसे होता है एस बी एफ का कंबल वितरण

एसबीएफ राज्यों के विभिन्न हिस्सों में एक शिविर लगाती है जिसमें गरीब परिवारों को आमंत्रित किया जाता है। क्षेत्र के गरीब परिवारों को आमंत्रित करने का निर्णय एसबीएफ के रज़ाकार करते हैं। जो खुद उस क्षेत्र के मूल निवासी होते हैं । एसबीएफ अपने प्रोग्राम में क्षेत्र के समाजसेवी लोगों को भी आमंत्रित करता है जिसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि उनके समाज में किस तरह के लोगों को मदद की ज़रूरत है और इस क्षेत्र के प्रमुख लोगों की अपने समाज के प्रति सामाजिक ज़िम्मेदारी क्या है? इसकी चेतना भी एसबीएफ देता है।

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर एक गैर-लाभकारी एनजीओ है। जिसे विज़न2026 योजना के तहत 2006 में स्थापित किया गया था। एसबीफ समाज सेवा में मानवीय भाव से समर्पित स्वयंसेवकों का एक समूह है जो देश भर में किसी भी आपात स्थिति में राहत प्रदान करते हैं। आपात स्थिति के दौरान भोजन का पैकेज, पेयजल, कपड़े, अस्थायी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करता है। इससे पहले भी एसबीएफ बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक दुर्घटना के बाद समाज की मदद करना हेतु कंबल, पानी, भोजन और अन्य बुनियादी मानवीय आपूर्ति कर चुका है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *