कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के चलते सभी जरूरी नियमों की पालना करते हुए दोपहर 12 बजे जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रोजी रोटी अधिकार अभियान के बैनर तले आयोजित किया गया था।

राजनीति

जयपुर : सामाजिक संगठनों ने मनाया राष्ट्रीय शोक दिवस, PM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By khan iqbal

June 01, 2020

कोरोना के संकट में पिछले 2 महीनों से जैसा कि हम देख रहे हैं कि पूरे देश में लागू किये गए लॉकडाउन की वजह से देश भर के लोगों को खासकर की गरीब, बेघर, हाशिये पर खडे लोगों को एवं प्रवासी मजदूरों को अभूतपूर्व संकट में डाला है। अभी तक देश में कुल 742 मौतें हुई हैं जिनका कारण कोविड संक्रमण नहीं है बल्कि सड़क दुर्घटना,  भूख और लॉकडाउन के चलते हुई है।

ऐसे में आज 1 जून को राजधानी जयपुर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की तरफ से राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के चलते सभी जरूरी नियमों की पालना करते हुए दोपहर 12 बजे जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रोजी रोटी अधिकार अभियान के बैनर तले आयोजित किया गया था।

मूक रैली का आयोजन करने के बाद राजस्थान के समस्त सामाजिक, महिला एंव जन संगठनों द्वारा जयपुर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक संयुक्त ज्ञापन दिया गया।

पूरा ज्ञापन आप यहां पढ़ सकते हैं-

श्री नरेन्द्र मोदी,                                        

माननीय प्रधानमंत्री,

भारत सरकार, नई दिल्ली

द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट जयपुर

 महोदय,

आप जानते हैं कि देश के सभी नागरिक और विशेष तौर पर मजदूर और किसान कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और 670 से अधिक मजदूर पैदल चलते हुए भूख प्यास या दुर्घटनाओं में मारे गए हैं. इन मारे गए मजदूरों और किसानों के पीछे उनका पूरा परिवार जो उनकी कमाई पर जिन्दा था. यदि केंद्र सरकार ने सही समय पर उनकी मदद की होती तो शायद ये हालत नहीं बनते और हमारे देश के मजदूरों और किसानो की जानें बचाई जा सकती थी. बहुत लोग जो अभी अपने स्थानों पर रह रहे हैं उनको भी खाद्यान्न के अभाव में एक समय का भोजन मिल रहा है या किसी किसी को भूखा भी सोना पड़ रहा है जोकि हमारे देश के लिए शर्म की बात है.

हमारे देश के खाधान्न भंडारों में अतिरिक्त अनाज के भंडार हैं लेकिन वह जरुरतमंद लोगों तक पहुँच नहीं रहा है क्योंकि उसके वितरण की नीति ठीक नहीं है. इसलिए लॉकडाउन और कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थितियों पर हमारी निम्न मांगे हैं जिन पर तुरंत विचार कर पूरी किये जाने की आवश्यकता है:-