राष्ट्रीय

राजस्थान की शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर 100 दिन बाद अब भी जारी है किसान आंदोलन !

By Raheem Khan

March 26, 2021

24 मार्च को शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर के मोर्चे के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में “धन्यवाद ज्ञापन” दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाहजहाँपुर-खेड़ा बोर्डर पर किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली से आये “प्रतिध्वनि” ग्रुप ने रंगारंग गीतों की प्रस्तुति दी।

शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर के 100 दिन पूरे होने पर 24 मार्च को “धन्यवाद ज्ञापन” दिवस के रूप में मनाया गया और बॉर्डर के आस पास के सभी स्थानीय रहवासियों, ग्रामीण-किसानों,पेट्रोल पम्पों के मालिक -कर्मचारियों एवं व्यापारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए संयुक्त किसान मोर्चा और देश के तमाम किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न जिलों से आये किसान साथियों एवं दूसरे राज्यों से आये प्रमुख भूमिका निभाने वाले किसानों व अन्य साथियों का फूलमाला व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता डॉ.संजय”माधव” ने बताया कि जिस प्रकार से किसान आंदोलन एकता, अनुशासन, भाईचारे व संघर्ष के साथ सभी साथियों के सहयोग से 100 दिन के गौरवशाली पड़ाव पर पहुँचा है उसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर सभी जिंदादिल आन्दोलनजीवी साथियों को ज़ोरदार सलाम करता है।

पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है !! ढले हुए सूरज को,निकलने में वक्त लगता है !! थोड़ा धीरज रखो, थोड़ा और जोर लगाते रहो!! किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता है !!

की तर्ज पर संयुक्त किसान मोर्चा शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर के सभी संगठन व साथु एकजुट होकर तब तक डटे रहेंगे जब तक आंदोलनजीवी किसानों की जीत सुनिश्चित नहीं हो जाती।।

आज के कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा शाहजहाँपुर-खेड़ा बॉर्डर पर अग्रणी रहे योगेंद्र यादव, रणजीत राजू, प्रेमाराम जी, तारा सिंह सिद्धू,  आनंद यादव, राजबाला यादव, निशा सिद्दू, दीपक लाम्बा, हरफूल जी, राम रतन बागड़िया, मनजीत सिंह ठकराल आदि शामिल हुए। सभा का संचालन डॉ संजय “माधव” ने किया।।