सवाई माधोपुर:सांकेतिक सद्भावना दांडी यात्रा निकाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन !


राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति, राजस्थान उर्दू शिक्षा सहयोगी संघ एवं राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक सांकेतिक सद्भावना दांडी यात्रा का आयोजन कर उर्दू शिक्षा संबंधी विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम का जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को सौंपा।

संघर्ष समिति के जिला संयोजक मोइन खान ने बताया कि उर्दू भाषा चूरु जिले के ठाकुर शमशेर खान भालू के नेतृत्व में दिनांक 1 नवम्बर को चुरू से दांडी (गुजरात) तक विभिन्न मांगों को लेकर पैदल दांडी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में स्थानीय स्तर पर सांकेतिक दांडी सद्भावना यात्रा का आयोजन गुलाब बाग बजरिया से जिला कलेक्ट्रेट तक किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारी अपने दोनों हाथों में पोस्टर बेनर लिए हुए पंक्तिबद्ध जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञातव्य है कि इस यात्रा का उद्देश्य उर्दू की बदहाल स्थिति की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करना तथा जननमानस में जागरूकता पैदा करना है।

मगर इन मांगों पर अब तक सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। राजस्थान सरकार की भाषा के प्रति संवेदनात्मक भावना के बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर उर्दू भाषा की अनदेखी की जा रही है। सरकार इस ओर जल्द ध्यान दे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उर्दू के पद वृद्धि, प्रदेशभर में स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर समाप्त किए गए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के उर्दू के पदों का पुनः सृजन, तृतीय भाषा को स्टाफिंग पैटर्न से बाहर रखा जाए, कक्षा 1 से 12 तक उर्दू विषय पढ़ाने की स्वीकृति, महात्मा गांधी विद्यालयों में उर्दू भाषा के पद सृजन, मदरसों में राजकीय विद्यालय समान सुविधा उपलब्ध करवाने, मदरसा सहयोगी को स्थायी करने, समस्त डाइट में उर्दू व्याख्याता के पद एवं समस्त मॉडल स्कूल में उर्दू विषय के पद स्वीकृत किए जाने संबंधी मांगो सहित एक मांग शामिल है।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के नबिशेर खान,सगीर खान, मोइन खान, अल्पसंख्यक कर्मचारी महासंघ के एजाज़ अली, अलीमुद्दीन खान, शाहिद ज़ैदी, मुश्ताक खान, शमशाद खान, इदरीस खान, माहिर बेग, शिक्षा सहयोगी संघ के दिलशाद खान, आसिफ खान, जुनैद खान, मुस्तुफा अंसारी, यूनुस शीरानी, चमन क़ादरी के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं से आज़म खान, जाबिद खान, कादिर जिलानी, मगरूब खान सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षा सहयोगी मौजूद थे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *