राजस्थान

अग्निपथ स्कीम : सचिन पायलट बोले, “ स्कीम युवाओं के भले के लिए है तो वे सड़कों पर क्यूँ हैं”

By khan iqbal

June 17, 2022

बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करते हुए अब से सेना भर्ती की नई नीति का ऐलान किया जिससे अग्निपथ स्कीम का नाम दिया गया था इसी स्कीम के तहत 17 से 22 साल के युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है उसके बाद उसमें से 25% सैनिकों को नियमित किया जाएगा.

उसके बाद पूरे देश में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं में भारी विरोध पनप गया बिहार से लेकर राजस्थान तक कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए और आगज़नी एवं हिंसक प्रदर्शनों की ख़बरें भी आयी.

राजस्थान में राजधानी जयपुर के अलावा सीकर झुंझुनू  बाड़मेर और बीकानेर में सेनाभर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने प्रदर्शन किया वहीं विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने ट्वीट कर अग्निपथ स्कीम पर केंद्र सरकार को घेरा.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “केंद्र सरकार को पहले सेना में खाली पड़े लाखों पदों को भरकर बैकलॉग को पूरा करना चाहिए था। जिन नौजवानों को लेकर यह योजना बनाई गई है अगर वो ही इसे लेकर सड़कों पर आंदोलित हैं तो सरकार को इसे रोक देना चाहिए। इस योजना से लाभ बहुत कम है और नुकसान बहुत ज्यादा है”

वहींराष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस स्कीम के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दे दी.

बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “16 जून 2022,गुरुवार को सुबह 11 बजे राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को जल्द से जल्द प्रारंभ करने व युवाओं को दो वर्ष की आयु में छूट देने की मांग तथा अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में संविदा भर्ती के निर्णय के विरोध में ज्ञापन दिया जायेगा”

कोरोना की आड़ में दो वर्षो से सेना भर्ती नही होने,पूर्व में आयोजित हो चुकी सेना भर्ती रैलियों की प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करने से और अब संविदा पर सेना में भर्ती करने की लाई गई योजना के कारण युवाओं में केंद्र के प्रति जोरदार आक्रोश है