राजस्थान

भाजपा में जाने को बात पर पहली बार बोले सचिन पायलट, बोले-“मैं भाजपा में ……..!

By admin

July 15, 2020

राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच अब सचिन पायलट का एक बयान आया है न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से ख़बर है कि सचिन पायलट ने ANI से कहा है कि वो भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं

पिछले चार दिन से राजस्थान में चल रहा सियासी हाई वोल्टेज ड्रामा अपने कई रूप बदल चुका है .

कल हुई कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था वहीं उनके साथ गयी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को भी उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है.

हालाँकि अभी सवाल बाक़ी है कि सचिन पायलेट आगे क्या करने वाले हैं क्या वह कोई नई पार्टी बनाएंगे या फिर वापस कांग्रेस में आएंगे.

उधर बाग़ी हुए सभी विधायकों को नोटिस भेजा है कांग्रेस इन विधायकों पर कार्रवाई करना चाहती है इन्हें विधान सभा से भी बर्खास्त करना चाहती है ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष CP जोशी ने तमाम विधायकों को नोटिस भेज 17 तारीख़ तक जवाब माँगा है!