सचिन पायलट के विश्वस्त विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा और मुकेश भाकर को भी किया पद से बर्खास्त

 


पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी कांग्रेस ने मंत्री पद से हटाया. दोनों सचिन पायलट के सबसे करीबी माने जाते हैं.

अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया  गया है.

कांग्रेस ने सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद से भी हटा दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि

“सचिन पायलट और उनके साथ गए विधायक भाजपा के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत से चुनी सरकार गिराने की साज़िश में शामिल हो गए हैं”

राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बाग़ियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव भी पास किया गया है. अब बागियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित हुआ।

सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है और गोविन्द सिंह डोटासरा को नया  प्रदेशाध्यक्ष घोषित कर दिया गया है.

कांग्रेस ने डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बना कर का जाट कार्ड खेला है.  डोटासरा शेखावाटी के  खांटी जाट नेता हैं ,अभी राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री के पद पर हैं, जब सीटें 21 आई तो डोटासरा बने थे कांग्रेस विधायक.

मुकेश भाकर को भी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

यूथ कांग्रेस में कांग्रेस ने ST कार्ड खेला है, गणेश घोघरा को बनाया यूथ कांग्रेस का नया प्रदेशाध्यक्ष,भील मीना कार्ड खेला गया, गणेश घोघरा  डूंगरपुर से  पहली बार विधायक बने हैं.

NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भी इस्तीफा दे दिया है, पूनिया सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं.

इस बीच पीसीसी सदस्य अनिल चोपड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया है, सचिन पायलट ग्रुप के माने जाते हैं चोपड़ा.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *