राजनीति

कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं को क्यों बुलाया जा रहा है मुख्यमंत्री आवास

By khan iqbal

January 19, 2019

।अशफाक कायमखानी। राजस्थान कांग्रेस के पहली दफा अपनाऐ जा रहे एक अलग तरीके के तहत 16 से 20 जनवरी तक सभी पच्चीस लोकसभा क्षेत्रो के जनप्रतिनिधि व सक्रिय कार्यकर्ताओ को बारी बारी से जयपुर मे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बूलाकर स्थानीय मुद्दों व समस्याओं के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा प्रभारी महासचिव व सचिव के साथ साथ प्रभारी मंत्री की उपस्थिति मे फिडबैक लेने से आम कांग्रेस कार्यकर्ता सत्ता मे अपनी भागीदारी समझते हुये काफी उत्साहित व आत्मविश्वास से लबरेज होता नजर आ रहा है।

हालांकि जयपुर मे लोकसभा क्षेत्रवार नेताओं व कार्यकर्ताओं को बारी बारी से जयपुर मे मुख्यमंत्री आवास बूलाकर उनसे फिडबैक लेने का प्रमुख कारण तो लोकसभा उम्मीदवार के बारे मे ठीक ठीक जानकारी लेना मात्र था। लेकिन शुरुआत मे उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओ मे आपसी टकराव के हालात बनने पर आगे हो रही सभी फीडबैक बैठकों मे किसी भी उम्मीदवार का नाम कार्यकर्ता को जबान पर नही लाने की सख्ती के साथ अपनी भावनाओं को लिखकर बंद लिफाफा प्रभारी सचिव को देना तय करने के बाद आपसी टकराव के हालात तो नही बन रहे है। लेकिन फिर भी इशारों ही इशारों मे तेज तर्रार कार्यकर्ता अपनी बात चालाकी के साथ बैठक मे जरूर रखने मे कामयाब हो रहे है।

राजनीति मे एक कहावत बडी प्रचलित है कि नब्बे प्रतिशत हवा पानी ओर दस प्रतिशत असलियत की तर्ज पर विभिन्न तरह के विज्ञापन समाचार पत्रो मे देने के अलावा अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करके राजनीतिक दल अपना हवा पानी जनता की नजर मे ठीक बनाने के लिये अनेक प्रकार के आयोजन करते रहते है।

राजस्थान कांग्रेस ने भी खासतौर पर अपने कार्यकर्ताओं मे जौश भरने व आत्मविश्वास बनाये रखने के लिए उन्हें जयपुर मुख्यमंत्री आवास मे बूलाकर लजीज पकवानो का भोजन परोस कर एवं उनकी बात व सूझाव बडे नेताओं की मोजुदगी मे सूनकर उनके सत्ता मे हिस्सेदारी होने का अहसास उन्हें करवाते हुये लोकसभा चुनाव मे महत्ती व सक्रिय भूमिका अदा करने को एक तरह से प्रेरित व उत्साहित कर रहे है। जिनमे कांग्रेस पार्टी काफी हदतक सफल भी होती मानी जा रही है।

इस सिलसिले मे मुख्यमंत्री आवास पर जाकर आने वाले कार्यकर्ताओं से बात करने पर पाते है कि अनेक कार्यकर्ता तो ऐसे भी जिन्होंने मुख्यमंत्री आवास मे पहली दफा कदम रखा है। जबकि अनेक कार्यकर्ता अपनी पूर्व रुपरेखा के तहत लिखित मे अपने चहते को लोकसभा उम्मीदवार बनाने के पक्ष मे अनेक तर्क लिखकर देकर आये है। वही कुछ कार्यकर्ता सम्भावित उम्मीदवार की कारसेवा करने से भी बाज नही आये है।

अधीकांश कार्यकर्ताओं की जुबान से कांग्रेस द्वारा जयपुर मे उन्हें बूलाकर सीनियर नेताओं के सामने दिल की बात व सूझाव रखने को एक अच्छा अवसर व परिपाटी डालना मान रहे है। जल्द ही प्रत्येक लोकसभा से तीन तीन उम्मीदवारों के पेनल पार्टी हाईकमान को भेजे जाने है। जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवारों के मध्य गढे मुर्दे उखाड़ने का सिलसिला शुरू होना है।