इंदिरा गांधी की किस बात से नाराज होकर जयप्रकाश ने सम्पूर्ण क्रांति को जन्म दिया !


आखिर क्यों जयप्रकाश इंदिरा से नाराज थे..?

क्योंकि जयप्रकाश को लगता था कि वे सरकार के टुकड़ों पर नहीं पलते इसलिए वे आये दिन सरकार को चुनौती देते थे..! जबकि सच्चाई इसके उलट थी..जयप्रकाश की पत्नी प्रभावती महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की मैनेजर थी और हत्या से पहले खुद महात्मा गांधी उद्योगपति बिड़ला को जयप्रकाश के परिवार की जिम्मेदारी सौंप गए थे..बिड़ला ही जयप्रकाश के फाइनेन्सर थे..!

जयप्रकाश की पांचों उंगलियां घी में थी..एक तरफ साबरमती के सरकारी अनुदान का उपयोग भी वो इंदिरा विरोधी रैलियों में कर लेते थे तो दूसरी तरफ बिड़ला से भी निरंतर सहयोग मिल रहा था..!

यह बात इंदिरा को पता चल गई और एक दिन इंदिरा ने उनसे पूछ लिया कि आपका खर्चा कैसे चलता है..? बस, इसी सवाल ने सम्पूर्ण क्रांति को जन्म दे दिया..!

इंदिरा ने इसका बदला बिड़ला से नहीं लिया बल्कि जयप्रकाश को इसकी कीमत चुकानी पड़ी..!

दिल्ली के जिस रामलीला मैदान में आजकल बाजीगर और वेश्याओं का कब्जा है उसी मैदान से 25 जून 1975 में जयप्रकाश ने इंदिरा को ललकारा था..उस रैली का खर्च तब के जाने माने उद्योगपति बिड़ला ने उठाया था..! चारों तरफ सम्पूर्ण क्रांति का नारा गूंज रहा था..! दरम्यानी रात आपातकाल की घोषणा कर दी गयी..!

उस समय लगा कि देश में वाकई कोई क्रांति होने वाली है लेकिन सम्पूर्ण क्रांति का नारा आजकल के ‘अच्छे दिन’ वाले नारे जैसा साबित हुआ..आपातकाल के बाद सत्ता जिनके हाथों में गयी वे नौसिखिया निकले..1980 में जनता ने फिर इंदिरा को गद्दी सौंप दी..!

सम्पूर्ण क्रांति अब एक रेलगाड़ी का नाम है जो दिल्ली से पटना को आती जाती है और अक्सर देरी से पहुंचती हैं..!

– पाठक पंकज

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में इनके लेख प्रकाशित होते रहते हैं)


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *