NDTV पत्रकार रवीश कुमार को मिला एशिया का नोबल ” रैमन मैग्सेसे अवार्ड !


वरिष्ठ पत्रकार और लेखक रवीश कुमार को रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2019 दिया गया है!

यह जानकारी NDTV ने एक ट्वीट करते हुए दी है रेमन मैग्सेसे अवार्ड एशिया का नोबल माना जाता है तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह अवार्ड दिया जाता है!

यह अवार्ड फिलीपींस की राजधानी मनीला में दिया जाता है!
आपको बता दें कि रवीश कुमार एक पत्रकार हैं तथा NDTV में कार्य करते हैं रवीश कुमार सरकार की तीखी आलोचना करते हैं वहीं जनता से जुड़े मुद्दों पर बेबाक़ भी हैं!

फ़ाउंडेशन ने अवार्ड देते हुए लिखा है कि रवीश कुमार को बे आवाज़ लोगों की आवाज़ अपनी पत्रकारिता के द्वारा उठाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है!



पुरस्कार संस्था ने ट्वीट कर बताया कि रवीश कुमार को यह सम्मान “बेआवाजों की आवाज बनने के लिए दिया गया है.” रैमॉन मैगसेसे अवार्ड फाउंडेशन ने इस संबंध में कहा, “रवीश कुमार का कार्यक्रम ‘प्राइम टाइम’ ‘आम लोगों की वास्तविक, अनकही समस्याओं को उठाता है.” साथ ही प्रशस्ति पत्र में कहा गया, ‘अगर आप लोगों की अवाज बन गए हैं, तो आप पत्रकार हैं.’

रवीश कुमार ऐसे छठे पत्रकार हैं जिनको यह पुरस्कार मिला है. इससे पहले अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984), पी. साईंनाथ (2007) को यह पुरस्कार मिल चुका है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं की सूची में रवीश कुमार का स्वागत किया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”रवीश कुमार की 2019 के रेमॉन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा की बड़ी खबर सुनकर प्रसन्नता हुई.

मैं रवीश का मैग्सेसे पुरस्कार विजेताओं के क्लब में स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि इन कठिन समयों में उनकी बहादुर पत्रकारिता को मजबूती मिलेगी. बहुत बहुत बधाई मेरे मित्र. बहुत अच्छा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *