राजस्थान

कोरोना काल में कचरे का निष्पादन एक बड़ी चुनौती, डॉ खान ने अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में रखे विचार

By admin

October 13, 2020

कोरोना महामारी के मानव जीवन मे दस्तक देने के बाद हमारे सामने कई तरह की नई समस्याएं पैदा हुई हैं जिनमें से हमें कचरे के उचित निष्पादन को लेकर आ रही तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

इसी क्रम में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बीते महीने 23 सितंबर को “Environment and emergencies in the face of covid-19 cricis waste management : covid-19 and beyond” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विश्वभर के विभिन्न हिस्सों से 1500 से अधिक वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, गैर सरकारी सामाजिक संस्थाओं और अन्य इच्छुक लोगों ने भाग लिया।

इस वेबिनार में पर्यावरण विभाग के पूर्व निदेशक एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ टी आई खान ने कोरोना महामारी के दौर में वेस्ट मैनेजमेंट पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

डॉ खान ने बताया कि, कोरोना वायरस के आने के बाद कचरे के निष्पादन को लेकर हमारे सामने कई नई चुनौतियां है जिनका हमें सामना करना है। उन्होंने आगे कहा कि इस दौर में हमें कचरे के उचित निष्पादन को लेकर नीतिगत तौर पर इसमें काम करने की जरूरत है।

इसके अलावा खान ने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा और जनता के समक्ष आने वाली तमाम परेशानियों का भी खुलकर जिक्र किया।

वहीं इस वेबिनार में हिस्सा लेने वाले अन्य शोधकर्ताओं ने भी इस महामारी को लेकर अपने विचार विस्तार से प्रस्तुत किए।