विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले उन्होंने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने की सूचना ट्विटर के जरिए दी और कहा कि वे एक रिश्तेदार की बीमारी के चलते दिल्ली जा रहे हैं।

राजनीति

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह नहीं जाएंगे फेयरमोंट होटल, पायलट खेमे को बताया अपना परिवार !

By khan iqbal

July 13, 2020

राजस्थान के सियासी संकट में सिर गिनने की कवायद सोमवार सुबह से जारी है, खेमे के हिसाब से हर कोई अपने विधायकों का दावा ठोक रहा है। इसी बीच पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आज जयपुर में सीएम गहलोत के सरकारी आवास पर हुई विधायक दल की बैठक शामिल नहीं होने के बाद अटकलों का बाजार गरम हो गया था कि आखिर वह कहां हैं?

इसी बीच पायलट खेमे के विधायकों का एक वीडियो सामने आया जिसे खुद सिंह ने ट्विट भी किया, जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार तबीना अंजुम के ट्विटर पर पूछे गए सवाल में आखिरकार विश्वेंद्र सिंह ने साफ कर दिया कि वो कल फेयरमोंट होटल नहीं जा रहे हैं। गौरतलब है कि इसी होटल में गहलोत खेमे के विधायकों की बाड़ाबंदी की गई है।

पत्रकार के पूछे गए सवाल पर सिंह ने जवाब देते हुए लिखा कि,

“विधायकों का वीडियो अपने आप में सारे जवाब देता है, मेरा फेयरमोंट होटल जाने का कोई विचार नहीं हैं, आगे मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि, वे कैपचिनो अच्छा नहीं बनाते हैं”।

इससे पहले सोमवार को विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले उन्होंने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने की सूचना ट्विटर के जरिए दी और कहा कि वे एक रिश्तेदार की बीमारी के चलते दिल्ली जा रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि वह एआईसीसी के सचिव विवेक बंसल को सूचित कर चुके हैं। वहीं दिन चढ़ने के साथ ही विश्वेंद्र सिंह ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पायलट की अगुवाई में हुए प्रदर्शनों की पुरानी तस्वीरें साझा की जिसके बाद यह साफ हो गया था कि सिंह पायलट खेमे के साथ ही हैं।

अपने फैसले को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि, मेरा जो भी फैसला होगा, वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने मुझे चुना है। मैं मेरी जनता के हितों के साथ सदैव था, हूँ और रहूंगा।