{"source_sid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1594719509883","subsource":"done_button","uid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1594719509857","source":"other","origin":"gallery"}

राजनीति

पर्यटन मंत्री पद से हटाने के बाद विश्वेंद्र सिंह ने पूछा, “हमें किस गुनाह की सजा दी गई”

By admin

July 14, 2020

सचिन पायलट के साथ मिलकर पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व पर्यटन मंत्री डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह का मंत्री पद से हटाने के बाद बयान आया है. सचिन पायलट और रमेश मीणा के साथ    मंत्री पद से बर्खास्त होने पर विश्वेंद्र सिंह ने पूछा हैं कि उन्हें किस गुनाह की सजा दी गई है।

विश्वेंद्र सिंह ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि

 

उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट जी, मुझे एवं मेरे साथी मंत्री श्री रमेश मीणा जी को मुख्यमंत्री जी ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया है। जबकि हमने कांग्रेस के खिलाफ एक भी गलत स्टेटमेंट नहीं दिया है। क्या लोकतंत्र में अपनी मांग रखना या आलाकमान का ध्यानआकर्षण करना भी गुनाह है ?